पेट्रोल के बढ़ते दामों के बीच ख़रीदे मारुति Wagon r CNG कार जाने क्या है खास ?
मारुति सुजुकी अपनी सबसे पॉप्युल कार Wagon r के CNG वेरिएंट पर 32 हजार रुपये की छूट दे रही है. पेट्रोल की बढ़ती कीमत के बीच यदि आप इस कार को खरीदना चाहते है. तो आपके पास बेहतरीन मौका है.
इस कार को आप मारुति के ARENA प्लेटफॉर्म से खरीद सकते है. कंपनी की ओर से इस कार पर आपको कैश डिस्काउंट, कॉर्पोरेट डिस्काउंट, लॉयल्टी बोनस और एक्सचेंज डिस्काउंट दिया जा रहा है.
Wagon r CNG के फीचर्स- मारुति ने Wagon r के सीएनजी वेरिएंट में 7 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है. इसके साथ ही इसमें एंड्रॉयड ऑटो एप्पल कार प्ले कनेक्टिविटी दी गई है.
इसमें वॉल्वो स्टाइल में टेल लाइट्स दी गई हैं. वहीं पीछे दिया गया काले रंग का सी-पिलर रिअर विंडो और टेलगेट को टच करता है. कुल मिलाकर देखें को नई वैगन आर का डिजाइन बॉक्सी लुक दे रहा है.
मारुति Wagon r CNG का इंजन – मारुति Wagon r के CNG वेरिएंट में आपको 1.0 लीटर का इंजन मिलेगा. जो 5500 आरपीएम पर 68ps की पावर और 2500 आरपीएम पर 90Nm का टॉर्क जनरेट करता है.
मारुति Wagon r CNG की कीमत – मारुति की नई Wagon r CNG की कीमत 5 लाख हजार रुपये है. इस कार पर आपको 32 हजार रुपये की छूट मिल सकती है. जिसमें कैश डिस्काउंट, कॉर्पोरेट डिस्काउंट और लॉयल्टी बोनस शामिल है. आपको बता दें ये ऑफर केवल दिल्ली-एनसीआर में ही उपलब्ध है.