LIVE TVMain Slideखबर 50देश

यूपी बजट 2021-22 प्रदेश के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा : आशुतोष टंडन ‘गोपाल

उत्तर प्रदेश के ’नगर विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन मंत्री, श्री आशुतोष टंडन ‘गोपाल’ ने कहा कि यूपी बजट 2021-22 प्रदेश के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा। प्रदेश को विकास की नई संभावनाएं मिलेगी। हर वर्ग का इस बजट में ध्यान रखा गया है।

श्री टंडन ने कहा कि इस बजट से श्सबका साथ सबका विकास’ के साथ ही सभी का आर्थिक विकास होगा। इससे अवस्थापना सुविधाओं का भी विकास होगा। राज्य स्मार्ट सिटी योजना के अंर्तगत स्मार्ट एवं सेफ सिटी के रूप में कई जिलों को विकसित किया जाना है।

इसके साथ ही केंद्र की योजनाओं को लेकर प्रदेश निरंतर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में प्रदेश ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया, इसी दिशा में एक बार फिर बजट में लक्ष्य की प्राप्ति हेतु प्रावधान किए गए हैं।

नगर विकास विभाग को मिली इन तमाम सौगातों के लिए मुख्यमंत्री जी और वित्त मंत्री जी के प्रति हार्दिक आभार और अभिनंदन करता हूं।

Related Articles

Back to top button