समाजवादी पार्टी के सांसद आज़म खान को लगा बड़ा झटका
यूपी के पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी के सांसद आज़म खान को बड़ा झटका लगा है. आजम के हमसफर रिजॉर्ट से सरकारी भूमि (खाद के गड्ढे) मुक्त कराए जाने के आदेश जारी किए गए हैं. आजम खान का आलीशान हमसफर रिजॉर्ट सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर बना हुआ है.
सरकारी भूमि (खाद के गड्ढे) पर कब्जा करने पर आजम के हमसफर रिजॉर्ट पर 5 लाख 32 हजार का जुर्माना भी लगा है. बीजेपी नेता आकाश सक्सेना की शिकायत पर तहसीलदार सदर के यहां वाद दर्ज हुआ था. तहसील सदर रामपुर की अदालत ने आदेश दिया है.
बता दें कि पिछले महीने ही आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी की 1400 बीघा जमीन भी यूपी सरकार की हो गई है. राजस्व अभिलेखों में जमीन से जौहर ट्रस्ट का नाम काट कर यूपी सरकार के नाम पर चढ़ा दी गई है.
आजम खान के ड्रीम प्रोजेक्ट जौहर यूनिवर्सिटी में साढे़ 12 एकड़ से अधिक भूमि पर अब यूपी सरकार का कब्जा है. बता दें कि ये कार्रवाई 16 जनवरी को एडीएम प्रशासन जेपी गुप्ता की कोर्ट के आदेश के बाद हुई थी. मालूम हो कि आजम खान फिलहाल यूपी की सीतापुर जेल में बंद हैं.