राजस्थान : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया बड़ा एलान जो भी लोग स्टार्टअप करेंगे उनको मिलेगी 5 लाख की सहायता
सीएम अशोक गहलोत आज राजस्थान का बजट पेश कर रहे हैं. इस बार पेपरलेस बजट पेश किया जा रहा है. मौजदा कार्यकाल में यह गहलोत सरकार का तीसरा बजट है.
विधायकों को भी ब्रीफकेस के साथ में टैब दिया गया है. बजट पेश करने के बाद सीएम गहलोत मिडिया से रू-ब-रू होंगे. बजट को देखते हुये विपक्ष भी पूरी तैयारी के साथ आया है.
बजट में कई अहम घोषणाओं का आम जनता को इंतजार है. बजट पेश होने के बाद आगे चार दिनों तक सदन में इस पर बहस होगी कोरोना काल में चिकित्सा सेवाओं को लेकर निशाने पर रही गहलोत सरकार के बजट में ‘पहला सुख निरोगी काया’ पर फोकस रहने की भी उम्मीद जताई जा रही है.
सीएम हेल्थ सेक्टर के लिए बजट बढ़ा सकते हैं. प्रदेश के 15 मेडिकल कॉलेजों की लागत 5 हजार करोड़ आंकी गई है. राजस्थान में कोरोना के कारण टीकाकरण का काम भी बड़े स्तर पर किया जाना है.
ऐसे में यदि बच्चों और बुजुर्गों को मुफ्त टीका लगाने का भार प्रदेश पर आया तो इसके लिये अतिरिक्त 2 हजार करोड़ रुपए की जरूरत होगी बजट भाषण के शुरुआत में सीएम गहलोत ने कोरोना काल की चुनौतियों का जिक्र कर किया. गहलोत प्रदेश में कोरोना काल में सरकार की ओर किये गये कार्यों को गिना रहे हैं.