LIVE TVMain Slideदेशव्यापार

ऊर्जा स्रोत मंत्री श्रीकान्त शर्मा ने कहा कि सरकार सस्ती बिजली देने के लिए संकल्पबद्ध

ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री श्रीकान्त शर्मा ने कहा कि सरकार सस्ती बिजली देने के लिए संकल्पबद्ध है। लेकिन पूर्व सरकारों की आर्थिक अनियमितताओं के कारण पावर कारपोरेशन घाटे में है।

उन्होंने पावर कारपोरेशन के चेयरमैन को निर्देश दिये हैं कि घाटे को कम करने के लिए लाइन लॉस कम किया जाय और बिलिंग कलेक्शन एफिशिएंसी बढ़ायी जाय।

ऊर्जा मंत्री ने यह भी निर्देश दिये हैं कि सूर्यास्त से सूर्योदय तक गांव में अंधेरा न रहे। गांव को इस अवधि में हरहाल में बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाय।

उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को सही बिल-समय पर बिल मिले इसके लिए पावर कारपोरेशन के चेयरमैन को सतत निगरानी करनी होगी।

उन्होंने कहा कि ईमानदार उपभोक्ता परेशान न हो। उसे सही बिल देकर, समय पर बिल भरने के लिए प्रेरित करें।

बिजली घरों के साथ सभी उपभोक्ता सेवाओं को ऑनलाइन कर कार्य संस्कृति को बदलें। ऑनलाइन सेवाओं को प्रोत्साहित करें, जिससे उपभोक्ताओं को घर पर ही विद्युत विभाग की सभी सेवाएं मिल सकें।

Related Articles

Back to top button