LIVE TVMain Slideदेशव्यापार

गोल्ड के भाव में फिर देखने को मिली गिरावट जाने आज के क्या है रेट ?

बुधवार को गोल्ड के भाव में गिरावट देखने को मिली है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज सुबह सोने में अप्रैल का फ्यूचर ट्रेड 7.00 रुपये की गिरावट के साथ 46,795.00 रुपये के लेवल पर कारोबार कर रहा है.

इसके अलावा चांदी की कीमतों में चमक देखने को मिली है. वहीं, चांदी का मार्च का फ्यूचर ट्रेड 129.00 रुपये की तेजी के साथ 69,470.00 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा था.

इंटरनेशनल मार्केट की बात करें तो यहां आज गोल्ड के भाव में तेजी देखने को मिल रही है. अमेरिका में सोने का कारोबार 1.88 डॉलर की तेजी के साथ 1,808.29 डॉलर प्रति औंस के रेट पर था. वहीं, चांदी का कारोबार 0.01 डॉलर की गिरावट के साथ 27.70 डॉलर के लेवल पर था.

22 कैरेट गोल्ड का भाव – 46010 रुपये
24 कैरेट गोल्ड का भाव – 50190 रुपये
सिल्वर प्राइस – 70510 रुपये

दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को गोल्‍ड के भाव में 337 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी देखने को मिली थी. मंगलवार को सोने का भाव 46,372 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया था. वहीं, चांदी 1,149 रुपये उछलकर 69,667 रुपये के लेवल पर कारोबार कर रही थी.

इस साल सोना पिछले कुछ माह में 10 हजार रुपये सस्ता हो चुका है. कोरोना संकट में यह 55 हजार रुपये के स्तर पर पहुंच गया था. विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना का टीका लगने की शुरुआत के बाद से सोने की कीमतों में गिरावट जारी है. टीका लगने के बाद आर्थिक गतिविधियों के तेजी से रफ्तार पकड़ने की उम्मीद है.

Related Articles

Back to top button