LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेश

अमेठी में बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने घर बनाने के लिए खरीदी जमीन

अमेठी में कांग्रेस पार्टी के सबसे मजबूत गढ़ को ढहाने वाली केंद्रीय मंत्री व बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने घर बनाने के लिए अमेठी में जमीन खरीदी है. इस पर कांग्रेस ने यह कहते हुए भाजपा पर प्रहार किया कि पार्टी उनसे बहुत पहले से अमेठी में है.

अमेठी के जिला मुख्यालय गौरीगंज में एक ‘कांग्रेस हाउस’ है. कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने कांग्रेस के घर की तस्वीरें ट्वीट कीं और कहा कि स्मृति ईरानी सुबह आती हैं और शाम को वापस चली जाती हैं,

जबकि राहुल गांधी अमेठी से भावनात्मक रूप से जुड़े हुए हैं. वह 2024 में जमीन बेचेंगी. गौरीगंज का कांग्रेस हाउस इसका सबूत है. इसके अलावा कांग्रेस से जुड़े ट्रस्ट द्वारा संचालित मुंशीगंज में एक अस्पताल भी है.

गौरीगंज में कांग्रेस के जिला कार्यालय के ठीक सामने महलनुमा कांग्रेस हाउस है और गांधी परिवार का रायबरेली में भी एक बड़ा घर है. अमेठी और रायबरेली की यात्रा के दौरान गांधी परिवार या तो गौरीगंज, मुंशीगंज या रायबरेली में रहता है.

चुनावों के दौरान स्मृति ईरानी ने अमेठी के लोगों से वादा किया था कि उन्हें अपने जनप्रतिनिधियों के लिए राष्ट्रीय राजधानी का दौरा नहीं करना पड़ेगा और अगर अमेठी के लोगों ने उन्हें अपना सांसद चुना, तो वह अमेठी में ही घर बनाएंगी.

इस वादे को पूरा करते हुए ईरानी ने सोमवार को जमीन के लिए कागजी कार्रवाई की. इस घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए ईरानी के प्रवक्ता विजय गुप्ता ने कहा कि स्मृति वही करती हैं जो वह वादा करती हैं.

अब वह लोगों के साथ उनके निकट रहकर उनकी सेवा करेंगी. इस कारण गौरीगंज में भूमि का अधिग्रहण किया गया है. 2019 के आम चुनाव से पहले, ईरानी ने एक घर किराए पर लिया था जो उनके कैंप कार्यालय के रूप में कार्य करता था.

Related Articles

Back to top button