विदेश

ट्रंप को किम जोंग उन की चिट्ठी, एक और मुलाकात चाहते हैं

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को दूसरी बैठक की मांग करने वाला उत्तर कोरिया के नेता का एक ‘‘सकारात्मक पत्र’’ मिला है. व्हाइट हाउस ने यह जानकारी दी. व्हाइट हाउस की प्रवक्ता सारा सैंडर्स ने पत्रकारों को बताया,‘‘राष्ट्रपति को किम जोंग उन का पत्र मिला है. यह बहुत ही सकारात्मक पत्र है.

उन्होंने बताया कि संदेश से पता चलता है कि उत्तर कोरिया कोरियाई प्रायद्वीप को परमाणु हथियारों से मुक्त करने की अपनी प्रतिबद्धता जारी रखे हुए है.

सैन्य परेड पर किया था सलाम
बता दें कि इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया की 70वीं वर्षगांठ का जश्न मनाने के लिए परमाणु मिसाइलों के बगैर विशाल सैन्य परेड आयोजित करने को लेकर उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन को सलाम किया. अब तक की सैन्य परेडों में उत्तर कोरिया परमाणु मिसाइलों की प्रदर्शनी करता रहा है.

ट्रंप ने कहा था शुक्रिया
ट्रंप ने ट्वीट किया, यह उत्तर कोरिया का एक बड़ा और बहुत सकारात्मक कदम है. चेयरमैन किम का शुक्रिया. हम दोनों सभी को गलत साबित करेंगे. ट्रंप और किम ने जून में सिंगापुर में ऐतिहासिक शिखर वार्ता की थी जिससे उत्तर कोरिया के मिसाइल एवं परमाणु परीक्षणों को लेकर महीनों लंबा गतिरोध खत्म हुआ था

Related Articles

Back to top button