LIVE TVMain Slideदेशप्रदेश

हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने जताये बर्फबारी के आसार

हिमाचल प्रदेश में बारिश-बर्फबारी के पूर्वानुमान के बीच अधिकतम तापमान ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है. गुरुवार को ऊना और कांगड़ा में गर्मी ने 4 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया. चार साल बाद फरवरी में इतनी गर्मी पड़ रही है.

नाहन में 41 साल तो सुंदरनगर में 11 साल बाद फरवरी में सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया है. गुरुवार को प्रदेश के अधिकतम तापमान में सामान्य से 7 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज हुई.

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, गुरुवार को ऊना में अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है. इससे पहले साल 2017 में 19 फरवरी को अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री दर्ज हुआ था.

कांगड़ा में गुरुवार को अधिकतम पारा 29.0 डिग्री सेल्सियस रहा और यहां भी 19 फरवरी 2017 को अधिकतम तापमान 28.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था.

नाहन में गुरुवार को अधिकतम पारा 27.9 डिग्री सेल्सियस रहा और इससे पहले 27 फरवरी 1980 में अधिकतम पारा 28.8 डिग्री रहा था. इस तरह 1981 से 2020 तक फरवरी में नाहन का अधिकतम तापमान 27.9 डिग्री से कम ही रहा है.

सुंदरनगर में गुरुवार को अधिकतम तापमान 29.0 डिग्री रहा. 28 फरवरी 2009 को सुंदरनगर में अधिकतम तापमान 30.5 डिग्री सेल्सियस था. वहीं, केलांग में गुरुवार को न्यूनतम पारा अब भी माइनस में दर्ज किया गया है. हालांकि, तेज धूप के कारण अब तेजी से बर्फ पिघल रही है.

हिमाचल प्रदेश में बीते कुछ दिन से दिन में काफी तेज धूप खिल रही है. आलम यह है कि सर्दी अभी गई नहीं है, लेकिन गर्मी का एहसास होने लगा है. मैदानी इलाकों में गर्मी का एहसास होने लगा है. वहीं, सूबे में बारिश-बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है.

हिमाचल में 26 और 27 फरवरी के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान बारिश और बर्फबारी के आसार जताए गए हैं. हालांकि, 28 फरवरी से तीन मार्च तक मौसम साफ रहने का अनुमान है. तीन मार्च को ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है.

Related Articles

Back to top button