जम्मू कश्मीरप्रदेश
जम्मू-कश्मीर: सेना के ट्रक को बस ने मारी टक्कर, पांच जवान समेत 6 घायल
उत्तर कश्मीर के तंगमर्ग इलाके में सड़क हादसा हो गया। हादसे में पांच जवान समेत एक नागरिक घायल हो गया। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बारामूल्ला के तंगमर्ग इलाके में एक बस ने सेना के ट्रक को टक्कर मार दी। हादसे में पांच जवान घायल हो गए। ये लोग सेना के वाहन में यात्रा कर रहे थे। जबकि एक नागरिक भी इस सड़क दुर्घटना में घायल हो गया।
हालांकि सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।