प्रदेशमहाराष्ट्र

महाराष्ट्र में खतरनाक होता जा रहा है कोरोना, 24 घंटों में 56 लोगों की गई जान

इस समय पूरे देश में कोरोना संक्रमण फैलता चला जा रहा है। अगर सबसे बुरा हाल कहीं का है तो वह महाराष्ट्र का है। जी दरसल यहां पर बीते 24 घंटे में कोरोना की वजह से 56 लोगों की मौत होने की खबर मिली है। यहाँ बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 16,577 नए मामले सामने आए हैं और उसके बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,10,63,491 हो चुकी है।

इन सभी में से 1,07,50,680 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बीते शुक्रवार सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के अनुसार बताया है कि बीते 24 घंटे में 120 और लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है। ऐसा होने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,56,825 हो चुकी है। सामने आने वाले आंकड़ों के मुताबिक़ केन्द्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप में वायरस से मौत का पहला मामला सामने आ चुका है। इसी के साथ, बीते 24 घंटे में वायरस से जिन 120 लोगों की मौत हुई, उनमें महाराष्ट्र के 56 , केरल के 14 और पंजाब के 13 लोग शामिल बताए जा रहे हैं।

इस समय देश में उपचाराधीन लोगों की संख्या भी बढ़ चुकी है और यह बढ़कर 1,55,986 हो चुकी है और यह कुल मामलों का 1.41 प्रतिशत है। सामने आने वाले आंकड़ों के अनुसार, कुल 1,07,50,680 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 97.17 प्रतिशत हो चुकी है।

Related Articles

Back to top button