LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेश

उत्तर प्रदेश के मेरठ में किसान महापंचायत का हुआ आयोजन

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के भैसा गांव में आरएलडी ने किसान महापंचायत का आयोजन किया है. महापंचायत में आरएलडी के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे.

महापंचायत को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो गई है. कानून व्यवस्था चुस्त और दुरुस्त रहे इसके लिए पुलिस और पीएसी के जवानों को तैनात किया गया है. महापंचायत का मुख्य उद्देश्य कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर बैठे किसानों के हाथों को मजबूत करना है. यहां इस बात को लेकर रणनीति भी तैयार होगी कि केसै किसान आंदोलन को ताकत दी जाए.

महापंचायत में ट्रैक्टरों के काफिले और किसान पहुंचे हैं. सुरक्षा को देखते हुए पुलिस और पीएसी के जवानों को तैनात किया गया है. महापंचायत में वालंटियर की टीम गठित की गई है

जो लोगों को किसान समर्थन के लिए मिस्ड कॉल देकर उनसे समर्थन देने का आह्वान कर रही है. महापंचायत को लेकर आरएलडी नेताओं का कहना है कि इसमें हजारों की संख्या में किसान और कार्यकर्ता जुटेंगे. किसान आंदोलन को लेकर रणनीति भी तैयार की जाएगी.

Related Articles

Back to top button