LIVE TVMain Slideउत्तराखंडदेश
उत्तराखंड : समान कार्य समान वेतन की मांग को लेकर देहरादून में कर्मचारी बैठे धरने पर
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में हजारों की संख्या में समान कार्य समान वेतन की मांग को लेकर उपनल कर्मचारी धरने पर बैठे हैं.
22 फरवरी से उपनल कर्मचारियों का धरना देहरादून में चल रहा है. उपनल कर्मचारी सचिवालय की तरफ कूच करना चाह रहे हैं लेकिन, उन्हें इसकी इजाजत नहीं मिली है.
धीरे-धीरे धरना स्थल पर कर्मचारियों की भीड़ बढ़ती जा रही है. आवश्यक सेवाओं से जुड़े उपनल कर्मचारी भी धरने में बैठ गए हैं. धरने की वजडह से उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाएं भी चरमरा गई हैं.
उपनल कर्मी 2013 से लगातार मांग कर रहे हैं कि उन्हें समान कार्य समान वेतन दिया जाए. लेकिन शासन स्तर से इस बारे में कोई पहल नहीं की गई है. शासन की तरफ से ध्यान न दिए जाने पर उपनल कर्मचारी नाराज हैं और धरने पर बैठ गए हैं.