ट्रेंडिग

बीजेपी के प्रचार वैन में तोड़फोड़ के मामले में कोलकाता पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया

पश्चिम बंगाल में स्वभूमि के नजदीक कडापारा में बीजेपी के गोदाम में खड़े प्रचार वैन में तोड़फोड़ के मामले में कोलकाता पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. इन पांचों के खिलाफ गैर जमानती अपराध की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

तोड़फोड़ की घटना के बाद बीजेपी ने आरोप लगाया था कि टीएमसी के गुंडों ने कडापारा में गोदाम में घुसकर प्रचार वैन को तोड़ दिया और कीमती सामान चुरा ले गए. बीजेपी ने यह आरोप उस समय लगाए हैं जब चुनाव आयोग ने हाल ही में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान किया है.

तोड़फोड़ की घटना के बाद घटनास्थल पर बीजेपी नेता सामिक भट्टाचार्य भी जायजा लेने पहुंचे थे. वहीं, आज बंगाल के दौरे पर पहुंचे मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने टीएमसी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी की आंधी से ममता बनर्जी डर गई हैं. इसी वजह से टीएमसी के समर्थक बीजेपी की परिवर्तन रैली पर हमले कर रहे हैं.

Related Articles

Back to top button