LIVE TVMain Slideदेशव्यापार

शेयर बाज़ार में आज सेंसेक्स 748 अंकों से ज्यादा की तेजी

तीसरी तिमाही के लिए बेहतर जीडीपी डेटा और एशियाई बाजारों में राहत के बीच घरेलू शेयर बाजार ने मार्च महीने की अच्छी शुरुआत की है. सोमवार सुबह 09:16 बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज 494.87 अंक यानी 1.01 फीसदी की बढ़त के साथ 49,594.86 स्तर पर कारोबार करते नज़र आया.

इसी प्रकार निफ्टी भी 153.70 अंक यानी 1.01 फीसदी की बढ़त के साथ 14,682,90 के स्तर पर ट्रेड करते दिखा. निफ्टी के सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं.

निफ्टी मीडिया, आईटी और आॅटो इंडेक्स में 2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिल रही है. बाजार खुलने के थोड़ी देर बाद सेंसेकस 748 अंक यानी 1.52 फीसदी की बढ़त के साथ 49,885.84 पर कारोबार करते नज़र आया. निफ्टी 50 भी 213 अंक उछलकर 14742.90 के पार कारोबार कर रहा है.

सेक्टोरल फ्रंट पर देखें तो मेटल सेक्टर को छोड़कर अन्य सभी सेक्टर्स हरे निशान पर कारोबार करते नज़र आ रहे हैं. आज ऑटो, ​बैंकिंग, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, फार्मा, एफएमसीजी

आईटी, ऑयल एंड गैस, पीएसयू, और टेक सेक्टर्स में भी बढ़त देखने को मिल रही है. मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं. सीएनएक्स मिडकैप इंंडेक्स भी 186 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार करते नजर आ रहा है.

डॉलर के मुकाबले रुपया आज मामूली कमजोरी के साथ 73.62 के स्तर पर खुला. पिछले दिन 10 साल के बेंचमार्क बॉन्ड यील्ड में 0.10 बेसिस प्वॉइंट की गिरावट आई है. अमेरिका में 1.9​ ट्रिलियन डॉलर के प्रोत्साहन पैकेज की वजह से एशियाई बाजारों में राहत देखने को मिल रही है.

पिछले सप्ताह के बाद आज यानी सोमवार को एशियाई बाजार में​ स्थिरता देखने को मिली. अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में बढ़ोतरी के बाद तेज़ गिरावट देखने को मिली थी.

आज निक्केई 225, स्ट्रेट टाइम्स, हैंग सेंग और शंघाई कम्पोजिट में बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है. जबकि, ताइवान इंडेक्स और कोस्पी में गिरावट नज़र आ रही है.

अमेरिकी बाजारों की बात करें तो शुक्रवार को उतार-चढ़ाव के बीच नैस्डेक में तेजी देखने को मिली. हालांकि, इसके पहले बॉन्डी यील्ड में बढ़ोतरी की वजह से पिछले 4 महीने के निचले स्तर पर भी फिसल चुका था.

डाओ जोंस इं​डस्ट्रियल एवेरज 1.5 फीसदी, एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.48 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ. जबकि, नैस्डेक कम्पोजिट में 0.56 फीसदी की तेज़ी देखने को मिली.

विदेशी निवेशकों ने लगातार दूसरे महीने में भी भारतीय बाजारों में पैसे लगाए हैं. फरवरी 2021 में विदेशी निवेशकों ने 23,663 करोड़ रुपये का निवेश किया है. दरअसल, आम बजट 2021-22 के बाद भारत को लेकर इन विदेशी निवेशकों का सेंटीमेंट पॉजिटिव रहा है.

1 फरवरी से 26 फरवरी के बीच विदेशी संस्थागत निवेशकों ने इक्विटी मार्केट में 25,787 करोड़ रुपये का निवेश किया है. लेकिन, इस दौरान उन्होंने बॉन्ड्स मार्केट से 2,124 करोड़ रुपये निकाले हैं.

26 फरवरी के लिए नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मौजूदा प्रोविजनल आंकड़ों से पता चलता है कि इस दिन विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 8,295.17 करोड़ रुपये के शेयर्स की बिक्री की है. जबकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1,499.7 करोड़ रुपये के शेयर्स खरीदे हैं.

Related Articles

Back to top button