गुजरात के सूरत शहर में कपड़े की एक मिल में आग लगने की घटना में 2 दमकलकर्मी जख्मी हो गए। एक अफसर ने सोमवार को यह सूचना दी। दक्षिणी इलाकों के संभागीय अधिकारी (अग्निशमन) राजू गायकवाड ने कहा कि सूरत के पंडेसरा औद्योगिक क्षेत्र में प्रेरणा मिल की तीसरे मंजिल पर स्थित एक कारखाने में आग रविवार रात तकरीबन 10 बजे लगी थी।
जंहा इस बारें में उन्होंने बताया कि आग बुझाने के लिए दमकल की करीब 15 गाड़ियों को घटनास्थल भेजा गया और देर रात करीब दो बजे तक आग पर काबू पा लिया गया। अधिकारी ने कहा, ‘फैक्ट्री के अंदर 12 से अधिक कर्मी मौजूद थे जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। आग बुझाने में इस्तेमाल यंत्र में विस्फोट होने से हमारे दो दमकल कर्मी जख्मी हो गए।’
उन्होंने बताया कि घायलों में से एक कर्मी की हड्डी टूट गई है। उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। वहीं उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।