LIVE TVMain Slideदेशमनोरंजनविदेश
किम कार्दशियन ने बताई कान्ये वेस्ट से तलाक की वजह
सोशलाइट किम कार्दशियन और रैपर कान्ये वेस्ट तलाक से गुजर रहे हैं और उनके कागजात से पता चला है कि दोनों ने अपनी शादी क्यों खत्म कर ली.कागजात में तलाक का कारण दोनों में ‘असाध्य मतभेद’ बताया गया है.
द सन डॉट को डॉट यूके द्वारा प्राप्त दस्तावेजों से पता चलता है कि तलाक लेने की पहल किम द्वारा की गई और कान्ये को रिस्पॉन्डेंट बनाया गया है.कान्ये तलाक की कार्यवाही में काफी सहयोग कर रहे हैं.
हालांकि, अदालत ने तलाक के लिए कोई तारीख अभी तय नहीं की है.कागजात से यह भी पता चला है कि किम ने अपने चार बच्चों – नॉर्थ (7) सैंट (5), शिकागो (3) और एक वर्षीय सैम की कस्टडी के लिए भी याचिका लगाई है.दोनों ने 2014 में शादी की थी.