LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेश

राजधानी लखनऊ के अमीनाबाद में जुगल किशोर ज्वैलर्स के यहां हुई करोड़ों की चोरी

राजधानी स्‍थि‍त अमीनाबाद में जुगल किशोर ज्वैलर्स के यहां हुई करोड़ों की चोरी के मामले में तीन द‍िन बाद पुलिस को सफलता हास‍िल हुई। पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

पुल‍िस के मुताबिक, आरोपितों से करोड़ों के जेवर, 70 लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं। आरोपित ई रिक्शा से आए थे सीसी फुटेज में दोनों की ई-रिक्शा से जाते हुए फुटेज कैद हुई है।

फुटेज के जरिए पुलिस ने छानबीन की और दोनों को दबोच लिया। राजफाश को 10 टीमें गठित की गई थीं। पुलिस ने चोरों की तलाश में कई होटलों में छापेमारी भी की। इसके साथ ही पुलिस की तीन टीमें गैर जनपद में दबिश दे रही हैं।

पुलिस के मुताबिक, आरोपितों में शबरुद्दीन और शोएब शामिल हैं। पुलिस आरोपितों के अन्य मददगारों के बारे में पता लगा रही है। पुलिस का दावा है कि आरोपितों ने सर्राफ के यहां से जितनी मात्रा में जेवर चोरी किए थे। वह सभी बरामद कर लिए गए हैं। गिरोह में शामिल अन्य लोगों के बारे में जानकारी की जा रही है।

Two accused arrested for theft of crores in Jugal Kishore Jewellers of  Lucknow, Rs 70 lakh cash recovered including jewelry from accused

एडीसीपी पश्चिम राजेश कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक चोरों ने मौके पर गैस कटर व सिलिंडर सहित अन्य सामान छोड़ दिया था, जिसके जरिए कुछ सुराग मिले हैं। संदिग्धों की पहचान की कोशिश की जा रही है।

पुलिस का मानना है कि घटना में स्थानीय लोगों ने चोरों की मदद की है। ऐसे में अब स्थानीय मददगार के बारे में भी पता लगाया जा रहा है। पुलिस ने गैर जनपद से आकर होटलों में ठहरे लोगों की सूची तैयार की है। संदेह के आधार पर अब तक 30 से अधिक लोगों से पूछताछ की गई।

Lucknow Jugal Kishore Jewellers Theft: thieves take advantage of sleeping  police cut strong locker and steal Jugal Kishore Jewellery showroom

बीती 25 फरवरी की रात चोरों ने जुगल किशोर ज्वैलर्स के यहां चोरी की थी। अमीनाबाद कोतवाली और दो पुलिस चौकियों के बीच हुई इस घटना के राजफाश के लिए एसटीएफ की टीम भी लगाई गई है। पुलिस को सीसी फुटेज में कुछ संदिग्ध नजर आए हैं।

Related Articles

Back to top button