राजधानी लखनऊ के अमीनाबाद में जुगल किशोर ज्वैलर्स के यहां हुई करोड़ों की चोरी
राजधानी स्थित अमीनाबाद में जुगल किशोर ज्वैलर्स के यहां हुई करोड़ों की चोरी के मामले में तीन दिन बाद पुलिस को सफलता हासिल हुई। पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक, आरोपितों से करोड़ों के जेवर, 70 लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं। आरोपित ई रिक्शा से आए थे सीसी फुटेज में दोनों की ई-रिक्शा से जाते हुए फुटेज कैद हुई है।
फुटेज के जरिए पुलिस ने छानबीन की और दोनों को दबोच लिया। राजफाश को 10 टीमें गठित की गई थीं। पुलिस ने चोरों की तलाश में कई होटलों में छापेमारी भी की। इसके साथ ही पुलिस की तीन टीमें गैर जनपद में दबिश दे रही हैं।
पुलिस के मुताबिक, आरोपितों में शबरुद्दीन और शोएब शामिल हैं। पुलिस आरोपितों के अन्य मददगारों के बारे में पता लगा रही है। पुलिस का दावा है कि आरोपितों ने सर्राफ के यहां से जितनी मात्रा में जेवर चोरी किए थे। वह सभी बरामद कर लिए गए हैं। गिरोह में शामिल अन्य लोगों के बारे में जानकारी की जा रही है।
एडीसीपी पश्चिम राजेश कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक चोरों ने मौके पर गैस कटर व सिलिंडर सहित अन्य सामान छोड़ दिया था, जिसके जरिए कुछ सुराग मिले हैं। संदिग्धों की पहचान की कोशिश की जा रही है।
पुलिस का मानना है कि घटना में स्थानीय लोगों ने चोरों की मदद की है। ऐसे में अब स्थानीय मददगार के बारे में भी पता लगाया जा रहा है। पुलिस ने गैर जनपद से आकर होटलों में ठहरे लोगों की सूची तैयार की है। संदेह के आधार पर अब तक 30 से अधिक लोगों से पूछताछ की गई।
बीती 25 फरवरी की रात चोरों ने जुगल किशोर ज्वैलर्स के यहां चोरी की थी। अमीनाबाद कोतवाली और दो पुलिस चौकियों के बीच हुई इस घटना के राजफाश के लिए एसटीएफ की टीम भी लगाई गई है। पुलिस को सीसी फुटेज में कुछ संदिग्ध नजर आए हैं।