Main Slideदिल्ली एनसीआरप्रदेश
नोएडा: करोड़ों की ठगी मामले में शुभकामना बिल्डर का निदेशक गिरफ्तार
नोएडा सेक्टर-137 में आवासीय प्रोजेक्ट के नाम पर करोड़ों की ठगी के आरोपी कंपनी निदेशक दिवाकर शर्मा को अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने फ्लैट बुक करते समय खरीदारों को झांसा दिया था कि निर्माण कार्य शुरू होने के 36 महीने के भीतर फ्लैटों का कब्जा दे देगा।
लेकिन ग्राहकों से 90 फीसदी पैसा लेने के बाद उसने निर्माण कार्य बंद कर रुपये निजी काम में निवेश कर दिया। 6 सितंबर को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
आर्थिक अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त ने बताया कि 20 अप्रैल, 2017 को नोएडा स्थित आवासीय प्रोजेक्ट, शुभकामना-एडवर्ट-टेकहोम्स में फ्लैट खरीदने वाले 49 लोगों ने ठगी की शिकायत दी थी। ग्राहकों ने बिल्डर पर भरोसा जताकर 90 फीसदी पैसा चुका दिया। इधर, बिल्डर ने एक फरवरी 2011 को प्रोजेक्ट पर काम शुरू तो किया, लेकिन कुछ दिन बाद काम रोक दिया। ग्राहकों के बार-बार अनुरोध करने पर भी आरोपी ने निर्माण कार्य शुरू नहीं किया। इसके बाद उन्होंने शिकायत दी।