हरियाणा लोकसेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा-2021 का नोटिफिकेशन किया जारी
हरियाणा लोकसेवा आयोग ने हरियाणा सिविल सेवा परीक्षा-2021 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. नोटिफिकेशन के अनुसार विभिन्न पदों पर 156 रिक्तियों को भरा जाना है.
इसें 83 पद अनारक्षित हैं. 9 पद ईडबल्यूएस, 18 बीए-ए, 8 बीसी-बी और 28 एससी कैटेगरी के लिए आरक्षित हैं. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. अभ्यर्थी hpsc.gov.in के जरिए 2 ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन की अंतिम तिथि- 02 अप्रैल 2021
प्रीलिम्स परीक्षा- मई/जून 2021
मेन परीक्षा- अगस्त, 2021
पदों का विवरण
हरियाणा सिविल सेवा (एक्जीक्यूटिव ब्रांच) – 48 पद
ब्लॉक डेवलपमेंट एंड पंचायत ऑफिसर (बीडीपीओ) – 46 पद
असिस्टेंट इंप्लॉएमेंट ऑफिसर (एईओ) – 21 पद
एक्साइज एंड टेक्सेशन ऑफिसर (ईटीओ) – 14 पद
डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (डीएसपी) – 07 पद
डिस्ट्रिक्ट फूड एंड सप्लाइज कंट्रोलर (डीएफएससी) – 05 पद
तहसीलदार – 04 पद
ट्रैफिक मैनेजर – 03 पद
असिस्टेंट रजिस्टरार कॉपरेटिव सोसाइटीज – 01 पद
डिस्ट्रिक्ट फूड एंड सप्लाइज ऑफिसर – 02 पद
असिस्टेंट एक्साइज एंड टेक्सेशन ऑफिसर – 05 पद
आयु सीमा
DSP को छोड़कर अन्य पदों के लिए – 18 से 42 साल.
DSP के लिए – 18 से 27 वर्ष.
एससी, बीसी, अविवाहित महिलाओं, एसटी वर्ग को आयु में 5 वर्ष की छूट मिलेगी.
शैक्षिक योग्यता- किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट
प्री परीक्षा 200 अंकों की होगी. इसमें 100 अंकों का सामान्य अध्ययन का पेपर होगा और 100 अंकों का सिविल सर्विस एप्टीट्यूड टेस्ट होगा. दोनों पेपर में ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे. इसमें निगेटिव मार्किंग भी होगी. प्रत्येक गलत जवाब पर 0.25 अंक काटे जाएंगे.
प्री परीक्षा में क्वॉलिफाई होने के बाद 600 अंकों की मेन परीक्षा होगी. यह डिस्क्रिप्टिव होगी. इसमें अंग्रेजी, हिंदी, सामान्य अध्ययन और एक वैकल्पिक विषय, कुल चार पेपर होंगे. इसे पास करने के बाद इंटरव्यू होगा.