LIVE TVMain Slideदिल्ली एनसीआरदेशमनोरंजन

अभिनेत्री जाह्नवी कपूर साड़ी पहन दिल्ली के बाजार में निकलीं

जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रूही’ के प्रमोशन में जुटी हुई हैं। इस दौरान उनका एक से बढ़कर एक लुक सामने नजर आ रहा है।

अब तक वेस्टर्न आउटफिट्स में नजर आने वाली ये अदाकारा प्रमोशन के लिए दिल्ली पहुंची, तो इस दौरान उनका ऐसा देसी लुक नजर आया कि उन पर से नजरें हटाना तक मुश्किल हो गया।

जाह्नवी कपूर ने दिल्ली के प्रमोशनल इवेंट के लिए लाइट लेमन येलो कलर की साड़ी चुनी थी। इसकी खास बात ये थी कि इसे पहनकर जाह्नवी एक ओर जहां एलिगेंट लग रही थीं

तो वहीं इसमें ग्लैमर का एलिमेंट भी भरपूर लग रहा था ऐसा साड़ी और ब्लाउज के शानदार कॉम्बिनेशन के कारण संभव हो पाया था। वैसे जाह्नवी ने इसे कैरी भी बड़े ही शानदार तरीके से किया।

janhvi kapoor chiffon saree: शिफॉन की साड़ी पहन दिल्ली के बाजार में निकलीं  जाह्नवी कपूर, तो दिल ही हार बैठे लोग - janhvi kapoor in chiffon saree and  golden blouse looks divine |

जाह्नवी की साड़ी पूरी तरह से प्लेन रखी गई थी। इससे इसका सॉफ्ट ऐंड गुड क्वॉलिटी का फैब्रिक हाईलाइट हो पा रहा था। सॉफ्ट लुक वाली इस साड़ी की बॉर्डर बेहद ही खास थी। फॉल से लेकर पल्ले तक पर कट दाना वर्क किया गया था और माइक्रो साइज के टैसल्स लगाए गए थे। ये वर्क इस आउटफिट को बेहद शानदार बना रहा था।

वैसे लुक की हाइलाइट तो जाह्नवी का ब्लाउज रहा। साड़ी से मैच करते स्लीवलेस ब्लाउज को ब्रालेट स्टाइल में रखा गया था। इस पर अलग-अलग डिजाइन का गोल्डन सीक्वन वर्क किया गया था, जो उसे रिच लुक देते हुए ग्लैमर ऐड कर रहा था। इसकी फिनिशिंग एकदम शानदार थी, जो ऐक्ट्रेस को कंफर्टेबल रखने में मदद कर रही थी।

इस एलिगेंट लुक के साथ मेकअप ऐसा किया गया था, जो जाह्नवी की खूबसूरती को हाइलाइट कर सके। इसके लिए न्यूड बेस चुनते हुए अदाकारा के चीक्स को ब्लश्ड लुक दिया गया था।

janhvi kapoor chiffon saree: शिफॉन की साड़ी पहन दिल्ली के बाजार में निकलीं  जाह्नवी कपूर, तो दिल ही हार बैठे लोग - janhvi kapoor in chiffon saree and  golden blouse looks divine |

वहीं उनकी आइज पर पिंक आईशैडो का यूज करते हुए ब्लैक आईलाइनर लगाया गया था। जाह्नवी के हेयर को वेव्स में स्टाइल किया गया था, जो उनके फेसकट को सॉफट लुक दे रहा था।

हमेशा ही गुड वाइब्स देने वाले ऐक्टर वरुण शर्मा भी इस प्रमोशनल इवेंट में अपनी को-स्टार का साथ देते दिखे। उन्होंने इवेंट के लिए ब्लैक जींस, टी-शर्ट और उसके ऊपर लाइट पिंक कलर की जैकेट पहनी थी।

इस जैकेट पर ब्लैक जिप्स थीं, जो उसे जींस और टी-शर्ट के साथ परफेक्ट लुक दे रही थीं। ऐक्टर ने इस अटायर के साथ ब्लैक लेदर बूट्स पहने थे, जो काफी कूल लग रहे थे।

Related Articles

Back to top button