LIVE TVMain Slideदेशव्यापार

देश में जाने कितना सस्ता या महंगा हुआ पेट्रोल और डीजल ?

देशभर में बढ़ती पेट्रोल-डीजल की कीमतों को कम करने के लिए सरकार ईंधन को जीएसटी के दायरे में ला सकती है. SBI इकोनॉमिस्ट का कहना है कि अगर पेट्रोल-डीजल जीएसटी के दायरे में आता है

तो देश भर में पेट्रोल की कीमत 75 रुपये लीटर तक नीचे जा सकती है वहीं, डीजल की कीमत करीब 68 रुपये के आसपास तक आ सकती हैं, लेकिन इस फैसले को लेने के लिए राजनीतिक इच्छा शक्ति की कमी है.

अगर पेट्रोलियम उत्पादों को जीएसटी के तहत शामिल किया जाता है, तो देश भर में ईंधन की एक समान कीमत होगी. यही नहीं, यदि जीएसटी परिषद ने कम स्लैब का विकल्प चुना, तो कीमतों में कमी आ सकती है.

वर्तमान में, भारत में चार प्राथमिक जीएसटी दर हैं – 5 प्रतिशत, 12 प्रतिशत, 18 प्रतिशत और 28 प्रतिशत. जबकि अभी केंद्र व राज्य सरकारें उत्पाद शुल्क व वैट के नाम पर 100 प्रतिशत से ज्यादा टैक्स वसूल रही हैं.

आपको बता दें इस समय कई राज्यों में तेल की कीमत 100 रुपये के पार पहुंच गई है. वहीं, केंद्र और राज्य कच्चे तेल उत्पादों को जीएसटी के तहत लाने के लिए तैयार इसलिए नहीं होते हैं क्योंकि पेट्रोलियम उत्पादों पर वैट उनके लिए कर राजस्व का एक प्रमुख स्रोत है.

वर्तमान में, राज्य अपनी आवश्यकताओं के आधार पर वैट और अन्य टैक्स लगाते हैं, लेकिन अगर ईंधन की कीमतों को जीएसटी के दायरे में शामिल कर दिया तो राज्य सरकार को काफी नुकसान हो सकता है.

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष के पहले छह महीनों के दौरान पेट्रोलियम क्षेत्र ने सरकारी खजाने में 2,37,338 करोड़ रुपये का योगदान दिया. इसमें से 1,53,281 करोड़ रुपये केंद्र की हिस्सेदारी थी और 84,057 रुपये का हिस्सा राज्यों का था.

वर्ष 2019-20 में, राज्यों और केंद्र के लिए पेट्रोलियम क्षेत्र से कुल योगदान 5,55,370 करोड़ रुपये था. यह केंद्र के राजस्व का लगभग 18 प्रतिशत और राज्यों के राजस्व का 7 प्रतिशत था.

केंद्रीय बजट 2021-22 के अनुसार, केंद्र को इस वित्त वर्ष में केवल पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क से अनुमानित 3.46 लाख करोड़ रुपए एकत्र करने की उम्मीद है.

फरवरी महीने के दौरान पेट्रोल के दाम में 16 दिन बढ़ोतरी हुई है, जिसके बाद पेट्रोल 04.74 रुपये महंगा हो गया है. मुंबई में पेट्रोल 97.57 रुपये पर पहुंच गया है. वहीं, भोपाल में एक्सपी पेट्रोल 102.12 रुपये पर बिक रहा है.

इसके साथ ही लगभग सभी शहरों में पेट्रोल All Time High Price पर चला गया है. सिर्फ इस साल जनवरी और फरवरी की बात करें तो 25 दिनों मे ही पेट्रोल 7.36 रुपये महंगा हो चुका है.

Related Articles

Back to top button