Main Slideदेश

देश में 24 घंटों में 16 से भी ज्यादा मामलें आए सामने, जानिए अब तक क्या रहा आंकड़ा

देश में कोविड-19 का संक्रमण के बीते 24 घंटे में 16 हजार से अधिक नए केस देखने को मिले है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार सुबह जारी अपडेट के अनुसार बीते 24 घंटे में देश में 16,838 नए केस सामने आए हैं। वहीं, 113 और लोगों की जान जा चुकी है। इसी के साथ देश में कोविड संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,11,73,761 हो चुके हैं। वहीं कोविड-19 से मरने वालों का कुल आंकड़ा 1,57, 548 हो चुका है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में बीते 24 घंटे में 13,819 लोग रिकवर हो गए है। ऐसे में सक्रीय मरीजों का आंकड़ा अभी 1,76,319 है।

जिसके पूर्व गुरुवार को देश में कोरोना वायरस के 17,407 नए केस देखने को मिले है। देश में तकरीबन एक माह के उपरांत 17 हजार से अधिक केस सामने आए थे। देश में बीते वर्ष 7 अगस्त में संक्रमितों का आंकड़ा 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और 5 सितम्बर को 40 लाख से ज्यादा हो गया है । वहीं, संक्रमण के कुल केस 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे। इस दौरान इंडिया में कोविड वैक्सीनेशन में तेजी देखने को मिली है। गुरुवार को ही तकरीबन 11 लाख लोगों को टीका लगाया गया। वहीं, बुधवार को करीब 10 लाख लोगों को कोविड का टीका दिया गया था।

भारत में 1 मार्च से कोरोना वैक्सनेशन का दूसरा चरण शुरू किया जा चुका है। जिसके अंतर्गत अब 60 साल से ज्यादा आयु के लोगों और विभिन्न रोगों से पीड़ित 45 या उससे अधिक आयु के व्यक्तियों को भी टीका लगाया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button