भारत और अमेरिका के साथ तनाव के बीच ड्रैगन ने रक्षा बजट में भारी बढ़ोतरी का किया ऐलान
भारत और अमेरिका के साथ तनाव के बीच चीन ने अपना रक्षा बजट बढ़ा दिया है। ड्रैगन ने साल 2021 के लिए रक्षा बजट में 6.8 फीसद का इजाफा किया है। इसके साथ ही अब उसका आधिकारिक रक्षा बजट 209 अरब डॉलर का हो गया है। बजट की बढ़ोतरी की घोषणा चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग ने देश की संसद,नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (NPC) में की। बता दें कि चीन ने यह कदम ऐसे समय में उठाया है जब पूरी दुनिया कोरोना महामारी से जूझ रही है। इस संकटकाल में भी वह एलएसी से लेकर दक्षिण चीन सागर में दादागीरी दिखा रहा है।
रक्षा बजट में वृद्धि का बचाव करते हुए एनपीसी के प्रवक्ता झांग यसुई ने यहां मीडिया से कहा कि चीन की कोशिश राष्ट्रीय रक्षा को मजबूत करने की है। किसी भी देश को निशाना बनाने या खतरा उत्पन्न करने की नहीं है। कोई देश दूसरों के लिए खतरा बनता है, यह इस बात पर निर्भर करता है कि वह किस प्रकार की रक्षा नीति अपनाता है। उन्होंने कहा कि चीन शांतिपूर्ण विकास के मार्ग के लिए प्रतिबद्ध है और प्रकृति में रक्षात्मक रक्षा नीति का पालन करता है।