हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी को देखते हुए येलो अलर्ट जारी
हिमाचल प्रदेश में तेज धूप खिलने से पारा बढ़ने लगा है. न्यूनतम और अधिकतम तापमान में वृद्धि हुई है. शुक्रवार को प्रदेश भर में धूप खिली. हालांकि, शनिवार से प्रदेश में बारिश और बर्फबारी होने का पूर्वानुमान है.
6 मार्च को मध्य पर्वतीय जिलों शिमला,सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा में अंधड़ और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी किया गया है. 7 मार्च को पूरे प्रदेश में अंधड़, ओलावृष्टि, बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी हुई है. 10 मार्च तक पूरे प्रदेश में मौसम का मिजाज तल्ख रहने का पूर्वानुमान जताया गया है.
धूप खिलने और बर्फ पिघलने के चलते इस बार लेह-मनाली हाईवे के जल्द खुलने के आसार हैं. केलांग तक हाईवे फिलहाल खुला हुआ है. यहां से आगे बारलाचा पास को खोलने का प्रयास जारी है.
बीआरओ की टीमें लगी हुई हैं और अनुमान है कि अप्रैल तक यह मार्ग पूरी तरह बहाल हो जाएगा. अटल टनल से टूरिस्ट की आवाजाही भी खोली गई है. लगातार बढ़ी संख्या में टूरिस्ट लाहौल पहुंच रहे हैं.
मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिन में तापमान और बढ़ेगा. फिलहाल, न्यूनतम और अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है. गुरुवार को ऊना में अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री, बिलासपुर 29.5, हमीरपुर 29.2, सुंदरनगर 28.6, कांगड़ा 28.2
सोलन 28.0, भुंतर 26.7, नाहन 26.2, चंबा 25.5, धर्मशाला 21.4, शिमला 19.2, कल्पा 14.6, डलहौजी 12.5 और केलांग में 8.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. बुधवार रात को केलांग में न्यूनतम तापमान माइनस 2.1
कल्पा 1.3, मनाली 5.6, मंडी 5.6, सोलन 6.0, सुंदरनगर 6.3, भुंतर 6.4, कुफरी 6.7, ऊना 6.8, चंबा 7.4, कांगड़ा-धर्मशाला में 8.8, शिमला 9.0, हमीरपुर 9.8, बिलासपुर 10.0 और नाहन में 15.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.