पुनर्वास विश्वविद्यालय बी0टेक विभाग के 12 तथा एम0बी0ए0 विभाग के 03 विद्यार्थियों का हुआ प्लेसमेण्ट
डॉ0 शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के कुलसचिव, अमित कुमार सिंह ने बताया कि डॉ0 शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (बी0टेक) विभाग के 12 विद्यार्थियों का ऐमेक्स् इण्डिया कन्सल्टिंग प्राइवेट लिमिटेड
तथा मास्टर ऑफ बिजनेस ऐडमिनिस्ट्रेशन (एम0बी0ए0) विभाग के तीन विद्यार्थियों का कैपिटलवाया ग्लोबल रिसर्च लिमिटेड, इन्दौर एवं जस्ट डायल लिमिटेड में प्लेसमेण्ट हुआ है।
विश्वविद्यालय के बी0टेक विभाग के जिन 12 विद्यार्थियों का ऐमेक्स इण्डिया कन्सल्टिंग प्राइवेट लिमिटेड में प्लेसमेण्ट हुआ है उनमें सन्चित मिश्रा, विक्रान्त पचैरी, विकास सिंह, वैभव यादव, शोभित कुमार पाठक, योगेश कुमार, देवेन्द्र वर्मा,
शिवम कुमार, प्रदीप कुमार, रिषि चैधरी, अनिकेत सिंह तथा कौशिक गुप्ता का 3.60 लाख रूपये के सालाना पैकेज में प्लेसमेण्ट हुआ है।
इसी प्रकार एम0बी0ए0 विभाग के शुभम सिंह एवं शाजेब खान का कैपिटलवाया ग्लोबल रिसर्च लिमिटेड, इन्दौर में 3.05 लाख रूपये के सालाना पैकेज तथा संजय यादव का जस्ट डायल लिमिटेड में 2.40 लाख रूपये के सालाना पैकेज में प्लेसमेण्ट हुआ है।
विश्वविद्यालय के बी0टेक एवं एम0बी0ए0 विभाग के विद्यार्थियों के लिए आयोजित प्लेसमेण्ट ड्राइव में इन विद्यार्थियों का प्लेसमेण्ट हुआ है।