प्रदेशमध्य प्रदेश

MP के इंदौर में कोरोना टीकाकरण के लिये 46 निजी अस्पतालों में बनाये गये केन्द्र

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में कोरोना टीकाकरण के लिये 46 प्राइवेट हॉस्पिटल्स में व्यवस्था की गई है। बताया गया कि भारत सरकार द्वारा कोविड टीकाकरण की सुविधा अब आम जनता को भी मुहैया कराई जा रही है। भारत शासन द्वारा 60 साल की आयु वर्ग के व्यक्ति या जो 01 फरवरी 2022 को 60 साल के हो जाएगें। उन्हें टीकाकरण करने के लिए चिन्हित किया गया है।

इसके साथ ही 45 से 59 आयु वर्ग के वे लोग जो अलग-अलग गंभीर बीमारियों से ग्रस्त हैं, उनका भी टीकाकरण हो सकेगा। साथ ही वे एक जनवरी 2022 को इस आयु वर्ग में आ जाएगे वे सभी टीकाकरण के लिए पात्र होंगे। उनकी पात्रता हेतु उन्हें पंजीकृत चिकित्सक का प्रमाण-पत्र दिखाना जरुरी होगा। टीकाकरण के लिये आपको पंजीकरण कराना होगा। यह रजिस्ट्रेशन https://selfregistration.cowin.gov.in/ या MP Online अथवा आरोग्य सेतु एप या कोविन एप 2.0 पर कराया जा सकता है।

पंजीकरण हेतु कोई एक फोटो आईडी अनिवार्य है। आधार कार्ड, पेनकार्ड, ड्राईविंग लाईसेंस, वोटर आई.डी., पासपोर्ट आदि दिये जा सकते है। जिस फोटो आई डी से रजिस्ट्रेशन कराया गया हो, उसे ही टीकाकरण के वक़्त टीकाकरण केन्द्र में साथ लेकर जाना अनिवार्य होगा। प्राइवेट अस्पतालों में स्थापित कोविड टीकाकरण केन्द्रों पर प्रति हितग्राही से दो सौ पचास रुपये लिये जायेंगे। इसमें 100 रूपये सर्विस चार्ज तथा 150 रूपये वैक्सीन चार्ज शामिल होगा। इस तरह हर टीकाकरण पर 250 रूपये का शुल्क रहेगा।

इन हॉस्पिटल्स में होगा टीकाकरण :-

मेडीस्क्वेयर हॉस्पिटल, विशेष हॉस्पिटल, मेडिकेयर हॉस्पिटल, डीएनएस हॉस्पिटल, आर्थोस हॉस्पिटल, अरिहंत हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, एसएनजी हॉस्पिटल, चोइथराम हॉस्पिटल, आनंद हॉस्पिटल, एसएमएस एनर्जी हॉस्पिटल, शकुंतला हॉस्पिटल आदित्य लाइफलाइन प्राइवेट लिमिटेड हॉस्पिटल, भंडारी-01 हॉस्पिटल, ग्रेटर कैलाश हॉस्पिटल, यूरेका हॉस्पिटल, श्री अरविंदो हॉस्पिटल, कोरल हॉस्पिटल, एंडेक्स मेडिकल कॉलेज, अपोलो राजश्री हॉस्पिटल, मल्टीपल हॉस्पिटल, बाम्बे हॉस्पिटल, सूयश  हॉस्पिटल, सहज हॉस्पिटल, नोबल हॉस्पिटल, चोइथराम नेत्रालय, नीमा हॉस्पिटल, लक्ष्मी मेमोरियल हॉस्पिटल, वर्मा यूनियन हॉस्पिटल, गुर्जर हॉस्पिटल, चमेली देवी हॉस्पिटल, केयरवेल हॉस्पिटल, किब्स हॉस्पिटल, गेटवेल हॉस्पिटल, आई साइट हॉस्पिटल, मेदांता हॉस्पिटल, गीता भवन हॉस्पिटल, एप्पल हॉस्पिटल, एमिनेंट हॉस्पिटल, शेल्बी हॉस्पिटल, मयूर हॉस्पिटल, मेवाड़ा हॉस्पिटल, मैक रेटिना हॉस्पिटल, सीएचएल हॉस्पिटल, सेंट फ्रांसिस हॉस्पिटल, एसआरजे सीबीसीसी हॉस्पिटल, तथा चरक हॉस्पिटल शामिल है।

Related Articles

Back to top button