LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेश

अलीगढ़ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किसान महापंचायत में केंद्र सरकार पर किया जमकर हमला

अलीगढ़ के टप्पल में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किसान महापंचायत में बीजेपी पर जमकर हमला बोला. सपा प्रमुख ने कहा कि सत्ता के लालच में दिल्ली में बैठे शासक अंधे और बेहरे हो गए हैं.

न उन्हें अब लाखों किसानों का दर्द दिखता है और न ही महिलाओं की तकलीफ. पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि पुरानी कहावत है-अंधेर नगरी चौपट राजा.. अब यूपी में यह पूरी तरह से सच साबित हो रही है.

उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि ‘दिनदहाड़े रेप और रातभर गांजा, जिसे भी देखना हो वो यूपी आजा’… अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि यूपी के सीएम कहते हैं कि ठोक दो इसीलिए पुलिस और जनता ये समझ ही नहीं पाती कि वे किसे ठोंक रहे हैं.

किसानों को संबोधित करते हुए एसपी अध्यक्ष ने कहा कि आंदोलन के दौरान करीब 200 से ज्यादा किसानों की जान चली गई. केंद्र सरकार किसानों के साथ बॉर्डर पर खड़े दुश्मनों जैसा ही बर्ताव कर रही है. अखिलेश ने कहा कि सरकार शायद ये भूल चुकी है कि इन किसानों के पास घमंडी सरकार को सत्ता से हटाने की पूरी शक्ति है.

उत्‍तर प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री ने किसान समुदाय से आग्रह किया कि वे इतिहास की घटनाओं को देखें और जानें कि कैसे ब्रिटिश संसद ने एक एकल कानून के जरिये ईस्‍ट इंडिया कंपनी को अंधाधुंध शक्तियां दी जिसने भारत की संपत्ति को अपने लाभ के लिए लूटा और आज इतिहास खुद को दोहरा रहा है.

उन्‍होंने आरोप लगाया कि सरकार कॉरपोरेट घरानों को सशक्‍त बना रही है. सपा अध्यक्ष ने कहा कि किसान विरोधी कानूनों के बाद अब सरकार किसानों और आम लोगों के घावों पर नमक रगड़ रही है. यादव ने चेतावनी दी कि सरकार किसानों को जितना अधिक अपमानित करेगी किसान उतना ही अधिक दृढ़सं‍कल्पित हो रहे हैं.

Related Articles

Back to top button