ब्राजील में कोरोना के बढ़ते मामलों में देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने जताई चिंता
कोरोना वायरस को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने सभी से सतर्कता बनाए रखने की अपील की है. WHO के अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि, कोविड-19 का टीका आने के बाद भी ये जरूरी है कि हम सतर्क रहें और इससे कोरोना महामारी के खिलाफ हमारी इस लड़ाई में किसी भी तरह की ढील नहीं आनी चाहिए.
ब्राजील में मिले कोरोना के नए वैरिएंट पर चिंता जताते हुए WHO के अधिकारियों ने कहा कि ये दूसरे देशों में भी फैल सकता है. WHO के इमरजेंसी एक्स्पर्ट माईक रेयान ने एक प्रेस वार्ता में कहा हमें लग रहा है कि इस महामारी से पार पाया जा चुका है, लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है. यदि सभी देश सतर्क नहीं रहें तो जल्द ही इसकी तीसरी और चौथी लहर का भी सामना करना पड़ सकता है
WHO के डाटा के अनुसार वैश्विक स्तर पर एक बार फिर कोरोना के मामलों में वृद्धि दर्ज की गयी हैं. रेयान ने कहा लगभग सभी देशों में वैक्सीन की आपूर्ति ने इस लड़ाई में उम्मीद जरूर जगाई है लेकिन इसके चलते ध्यान भटकने का भी खतरा बराबर बना हुआ है.
ब्राजील समेत दुनिया के तमाम देशों को इस वक्त अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरुरत है WHO के प्रमुख टेड्रोस अधानोम घेब्रेरियेसेस ने भी ब्राजील के हालात पर चिंता जताते हुए
लोगों से सावधान रहने की अपील की है उन्होंने कहा यदि ब्राजील अपने वहां उपजे हालातों को लेकर संवेदनशील नहीं हुआ तो जल्द ही उसके पड़ोसी देशों समेत विश्व भर में इसका गंभीर असर होने की आशंका है
भारत में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है. महाराष्ट्र, केरल और तेलंगाना सहित 18 राज्यों में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के मामलों को लेकर निगरानी की जा रही है.
इन राज्यों में कोविड-19 के यूके, दक्षिण अफ्रीका और ब्राजील के वैरिएंट के मामले सामने आए हैं. देशभर से शुक्रवार को कोरोना के 18 हजार 327 नए मामले सामने आए हैं जबकि पिछले 24 घंटे के दौरान 108 की मौत हुई है.