LIVE TVMain Slideदेशसाहित्य

उत्तर प्रदेश में लखनऊ विश्वविद्यालय की तरफ से बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी

उत्तर प्रदेश में लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. शिक्षक बनने के इच्छुक अभ्यर्थी फटाफट आवेदन कर दें.

आवेदन की अंतिम तिथि 15 मार्च है. इसके बाद 22 मार्च तक आवेदन करने पर विलंब शुल्क चुकाना पड़ेगा. आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है. अभ्यर्थी लखनऊ विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट lkouniv.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन की अंतिम तिथि- 15 मार्च

विलंब शुल्क के साथ आवेदन की अंतिम तिथि- 22 मार्च

एडमिट कार्ड- 10 मई से

परीक्षा तिथि- 19 मई को प्रस्तावित

परीक्षा परिणाम- 20 से 25 जून के बीच

काउंसलिंग- 12 जुलाई से संभावित

सेशन की शुरुआत- 02 अगस्त से संभावित

आवेदन शुल्क- सामान्य वर्ग के लिए 1500 रुपये, एससी/एसटी वर्ग के लिए 750 रुपये

विलंब शुल्क के साथ – सामान्य वर्ग के लिए 2000 रुपये, एसटी वर्ग के लिए 1000 रुपये

यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा में आवेदन के लिए अभ्यर्थी को न्यूनतम 50% अंकों के साथ ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन होना चाहिए जबकि बीई या बीटेक में गणित एवं विज्ञान में विशेषज्ञता वाले छात्रों के लिए न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन होना चाहिए.

बता दें कि आवेदन के लिए अधिकतम आयु की कोई सीमा नहीं है. परीक्षा आगरा, जौनपुर, मुरादाबाद, मेरठ, गाजियाबाद, अलीगढ़, बरेली, लखनऊ, कानपुर, झांसी, इलाहाबाद, फैजाबाद, वाराणसी सहित अन्य शहरों में होगी. यह परीक्षा उत्तर प्रदेश में बीएड के करीब 2900 कॉलेजों में प्रवेश के लिए हो होगी. इनमें करीब 40 हजार सीटें हैं.

Related Articles

Back to top button