LIVE TVMain Slideदेशसाहित्य
बाल विकास एवं पुष्टाहार निदेशालय के चिकित्सा व्यय में 1 करोड़ रुपए की धनराशि पूनर्विनियोजन के माध्यम से स्वीकृत
प्रदेश सरकार ने वित्तीय वर्ष 2020-21 में बाल विकास एवं पुष्टाहार निदेशालय के चिकित्सा व्यय में 1 करोड़ रुपए की धनराशि पूनर्विनियोजन के माध्यम से स्वीकृत की है। इस संबंध में बाल विकास पुष्टाहार विभाग के द्वारा शासनादेश जारी कर दिया गया है।
जारी शासनादेश के अनुसार वित्तीय वर्ष 2020-21 में बाल विकास एवं पुष्टाहार निदेशालय के चिकित्सा व्यय में 100 लाख रुपए (1 करोड़ रुपए) की धनराशि पूनर्विनियोजन के माध्यम से शर्तो एवं प्रतिबंधों के अधीन स्वीकृति प्रदान की गई है।
उक्त धनराशि का व्यय केवल प्रश्नगत योजना पर ही, समय-समय पर भारत सरकार राज्य सरकार के सुसंगत शासनादेशों द्वारा निर्धारित तत्संबंधित मानकों अथवा दिशा-निर्देशों तथा सुसंगत वित्तीय नियमों का अनुपालन करते हुए किया जाएगा।