प्रधानमंत्री नरेंद मोदी आज बंगाल की जनता को करेंगे संबोधित
ब्रिगेड मैदान में बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि साढ़े पांच लाख सरकारी पद खाली हैं. लेकिन ममता-सरकार उस रिक्ति को नहीं भर रही है.
राज्य सरकार पैरा-शिक्षकों के बकाए का भुगतान नहीं कर रही है.पीएम मोदी कोलकाता एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं. अब आधे घंटे के भीतर पीएम मोदी ब्रिगेड मैदान पहुंच सकते हैं.
#WATCH Actor Mithun Chakraborty joins Bharatiya Janata Party at PM's rally in Kolkata#WestBengalElection2021 pic.twitter.com/MGzGH7sSaf
— ANI (@ANI) March 7, 2021
बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में मिथुन चक्रवर्ती बंगाल की जनता को संबोधित कर सकते हैं.ममता बनर्जी द्वारा LPG की बढ़ी कीमतों पर पद यात्रा करने पर बीजेपी नेता माधव भंडारी ने कहा ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल: कल भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए दिनेश त्रिवेदी कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड पहुंचे। pic.twitter.com/LPJMIpBB29
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 7, 2021
ऐसी रैलियां कर हिंसा को बढ़ावा देने की बजाए अपनी सरकार द्वारा लोगों पर लvगाए गए टैक्स में रियायत देती हैं, तो इससे जनता को फायदा होगा. इस रैली पर ममता बनर्जी करोड़ों रुपये का खर्चा करेंगी.
West Bengal: Actor Mithun Chakraborty on stage at PM Narendra Modi's rally at Brigade Parade Ground in Kolkata pic.twitter.com/QKLodSKiEr
— ANI (@ANI) March 7, 2021
मशहूर एक्टर मिथुन चक्रवर्ती बीजेपी में औपचारिक तौर पर शामिल हो गए हैं. उन्होंने बीजेपी का झंडा अपने हाथ में थामकर पार्टी की सदस्यता ली.