मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज करेंगे मिशन शक्ति के दूसरे चरण का आगाज
अंतररष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार से मिशन शक्ति के दूसरे चरण का आगाज करेंगे.
राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री लखनऊ वासियों को सेफ सिटी परियोजना के तहत पिंक बूथ समर्पित करेंगे.
मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिलों में ब्लॉक व तहसील स्तर पर भी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
सेफ सिटी परियोजना के तहत पिंक बूथ के अलावा, पिंक टॉयलेट्स, डार्क स्थान चिन्हित कर वहां प्रकाश की व्यवस्था और पेट्रोलिंग करने के लिए पिंक बाइक और कार भी पुलिस को दी जा रही है.
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर यूपी 112 के एडीजी असीम अरुण का बयान. मिशन शक्ति के तहत 1.21 लाख महिलाओं को यूपी 112 ने पहुंचाई मदद.
यूपी 112 प्रदेश में चला रही है 300 महिला पीआरवी. रात 10 से सुबह 6 तक 518 महिलाओं को घर पहुंचाया गया. घरेलू हिंसा पीड़ित 3.27 लाख महिलाओं को पुलिस ने दी सहायता.