संसद में महिला सांसदों ने महिलाओं के हक में उठाई आवाज की आरक्षण की मांग
संसद से लेकर देश के कोने कोने में महिलाओं का सम्मान हो रहा है महिलाओं के लिए आवाज उठ रही है. संसद में भी महिला सांसदों ने महिलाओं के हक में आवाज उठाई. महिलाओं के लिए आरक्षण की मांग की गई.
सदन की कार्यवाही में सबसे पहले महिलाओं को बोलने का मौका दिया गया. बीजेपी सांसद सरोज पांडे ने कहा कि मोदी राज में महिलाएं सशक्त हुई हैं. शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने महिलाओं के लिए पचास फीसद आरक्षण की मांग की.
कांग्रेस सांसद छाय वर्मा ने कहा कि कांग्रेस के राज में राजीव गांधी ने महिलाओं के लिए काफी काम किया.मध्य प्रदेश में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में महिला सफाई कर्मचारियों से बात की और उनके साथ झाड़ू भी लगाई.
उत्तर प्रदेश: मुरादाबाद की प्रगति पूरे समाज के सामने एक मिसाल पेश कर रही हैं, 2010 में हाईटेंशन तारों की चपेट में आने से अपने दोनों हाथ गंवाने के बाद आज वो ना सिर्फ आम लोगों की तरह अपने सारे काम खुद करती हैं बल्कि जरूरतमंद बच्चों को पढ़ाती भी हैं। #InternationalWomensDay pic.twitter.com/0s3pEjej0w
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 8, 2021
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मुझे खुशी है कि मैंने दिन की शुरुआत सफाई कर्मी बहनों के साथ की. जब मैंने उनसे पूछा कि महिलाओं के लिए क्या होना चाहिए तो उन्होंने सबसे बड़ी बात कही कि पहली चीज सम्मान होना चाहिए. महिलाओं की सबसे बड़ी चाह सम्मान की है.