LIVE TVMain Slideदेशप्रदेश

पंजाब सरकार ने आज वित्त वर्ष 2021- 22 के लिए किया बजट पेश

पंजाब राज्य विधानसभा में आज वित्त वर्ष 2021- 22 के लिए एक लाख 68 हजार 15 करोड़ रुपए का बजट पेश किया गया, जिसमें फसल रिण माफी योजना के तहत 1.13 लाख किसानों के 1,188 करोड़ रुपये के फसली रिण माफ करने का प्रस्ताव किया गया है.

पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिहं बादल ने राज्य विधानसभा में 2021- 22 का बजट पेश करते हुये राज्य में बुजुर्गों की पेंशन 750 रुपये से बढ़ाकर 1,500 रुपये महीना करने की भी घोषणा की है. इसके साथ ही उन्होंने शगुन योजना के तहत दी जाने वाली राशि को भी 21 हजार रुपये से बढ़ाकर 51,000 रुपये करने का प्रस्ताव किया.

बादल ने कहा कि फसल रिण माफी योजना के अगले चरण में राज्य सरकार 1.13 लाख किसानों का 1,186 करोड़ रुपये और भूमिहीन किसानों का 526 करोड़ रुपये का फसल कर्ज माफ करेगी. राज्य की अमरिंदर सिंह सरकार के मौजूदा कार्यकाल का यह आखिरी बजट है. राज्य में अगले साल के शुरुआती महीनों में चुनाव होने हैं.

बता दें कि पंजाब सरकार का बजट ऐसे समय पेश हुआ है, जब पंजाब और हरियाणा के किसान केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ 100 से ज्यादा दिनों से आंदोलन पर बैठे हैं. अमरिंदर सरकार ने केंद्र को तीनों कानूनों को काला बताया है और इन्हें तुरंत वापस लेने की मांग की है.

Related Articles

Back to top button