भारत में महिलाओं का सम्मान सदियों से होता रहा है -श्री मुकुट बिहारी वर्मा
अंतराष्ट्रीय महिला सशक्तिकरण दिवस के अवसर पर महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिए संचालित ‘मिशन शक्ति’ के अंतर्गत सहकारिता भवन के पी0सी0यू0 सभागर में उ0प्र0 राज्य भण्डारण निगम द्वारा आज ‘महिला उद्यमिता विकास’ की थीम के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला का शुभारम्भ श्री मुकुट बिहारी वर्मा, सहकारिता मंत्री एवं अध्यक्ष उ0प्र0 राज्य भण्डारण निगम के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर श्री मुकुट बिहारी वर्मा ने कहा कि भारत में महिलाओं का सम्मान सदियों से होता रहा है और आज भी महिलाओं का सम्मान हो रहा है। देष के प्रधानमंत्री व उ0प्र0 के मुख्यमंत्री जी द्वारा महिलाओं को ध्यान में रखते हुए विभिन्न याजनाएं संचालित कर लाभान्वित एवं सम्मानित करने का कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि महिलाओं को जब-जब मौकेे मिले है, तब-तब सम्बन्धित क्षेत्रों में उन्होंने सिद्ध किया है कि वह भी अपनी क्षमता का बेहतर प्रदर्शन कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश और केन्द्र सरकार द्वारा महिलाओं के स्वावलम्बन, समृद्धि व सम्मान के लिए बहुत से कार्य किए जा रहे हंै।
उन्होंने कहा कि सरकार ने इस दिशा में उज्ज्वला योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं अभियान, आदि का संचालन करके लाभान्वित करने का कार्य किया जा रहा है।
इस अवसर पर सहकारिता मंत्री ने कई महिलाओं को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया। सम्मान प्राप्त करने वाली महिलाओं में श्रीमती भूमिका त्रेहान, कल्पना लाल, भौल कुमारी, डा0 निर्मला श्रीवास्तव, गिरिजा देवी
रितु गुप्ता, आकांक्षा वर्मा, रोली सिन्हा, सरोज कुमारी, अंकिता सिंह, विशाखा गौतम, सुधा बछेती, विनीता जौहरी, अरूणाक्षी सिन्हा, शैल कुमारी, दीप्ति श्रीवास्तव, विभा पटेल, मालती देवी आदि शामिल रही। इन महिलाओं को उनके बेहतरीन कार्यप्रणाली व विभिन्न क्षेत्रों में अभिन्न योगदान प्रदान करने के लिए सम्मानित किया गया।
अपर मुख्य सचिव, सहकारिता श्री एम.वी.एस. रामी रेड्डी ने कहा कि भारतीय समाज में हजारों वर्षों से नारी को पूजनीय माना गया। महिलाओं के कल्याण के लिए वर्तमान सरकार द्वारा महत्वपूर्ण कदम उठाए गये हैं।
उ0प्र0 राज्य भण्डारण निगम के प्रबन्ध निदेशक श्री श्रीकान्त गोस्वामी ने बताया कि महिलाओं के सशक्तिकरण एवं उद्यमिता के विकास हेतु निगम में कार्यरत नियमित कार्मिकों के प्रथम पुत्री के जन्म पर रू0 5100 एवं पुत्री की शादी हेतु रू0 21000 का अनुदान दिया जा रहा है
तथा उच्च शिक्षा में दी जाने वाली ट्यूशन फीस का 50 प्रतिशत निगम द्वारा प्रदान किया जाता है।
इस अवसर पर श्री भरत त्रिपाठी अध्यक्ष जूट संघ, श्री राजेन्द्र प्रसाद अपर आयुक्त सहकारिता, प्रबंध निदेशक यूपी0सी0बी0 श्री भूपेन्द्र कुमार, श्री धीरेन्द्र सिंह, श्री मनोज द्विवेदी, श्री राजीव यादव, श्रीमती निर्मला पासवान संचालक पी0सी0यू0 व अन्य विभागीय अधिकारी आदि ने महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए किए गए अभिन्न प्रयासों की सराहना की।