दिल्ली एनसीआरप्रदेश

दिल्ली: वरिष्ठ भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी को भी लगवाई कोरोना वैक्सीन

राजधानी दिल्ली में कोरोना के टीकाकरण अभियान के प्रति पिछले कुछ दिनों से लोगों में ज्यादा उत्साह देखा जा रहा है। इस वजह से टीकाकरण लगातार बढ़ रहा है। इस कड़ी में भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने भी दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में मंगलवार सुबह कोरोना का टीका लगवाया। बता दें कि इससे पहले सोमवार को 35,638 लोगों ने टीका लिया। इसके तहत 28,422 लोगों को टीके की पहली डोज व 7316 लोगों को टीके की दूसरी डोज दी गई। यह दिल्ली में अब तक एक दिन में टीकाकरण का सर्वाधिक आंकड़ा है। खास बात यह है कि 35 हजार से अधिक लोगों को टीका लगने के बावजूद सिर्फ एक व्यक्ति को हल्का दुष्प्रभाव हुआ। इसलिए टीके से किसी को ज्यादा परेशानी नहीं हो रही है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बुजुर्गों व 45 साल से अधिक उम्र के गंभीर बीमारियों से पीड़ित 68 फीसद लोगों ने निजी अस्पतालों में टीका लगवाया। जबकि 32 फीसद लोगों ने सरकारी अस्पतालों में टीका लगवाया। निजी अस्पतालों में टीकाकरण की रफ्तार भी अधिक है। निजी अस्पतालों में 20,700 लोगों को टीका लगना था। इनमें से 75 फीसद का टीकाकरण हुआ। वहीं सरकारी अस्पतालों में 18700 लोगों को टीका लगना था। इनमें से 39 फीसद को टीका लगा। इससे पहले छह मार्च को दिल्ली में 33,287 लोगों को टीका लगा था।

इस बीच मंगलवार को पेश किए गए बजट में दिल्ली के वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया में एलान किया है कि दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में लोगों को मुफ्त में कोरोना वायरस का टीका लगाया जाएगा।

दिल्ली में आठ मार्च को टीकाकरण के आंकड़े

  • कुल टीकाकरण- 35,738
  • पहली डोज- 28,422
  • टीका लेने वाले 60 साल से अधिक उम्र के लोग- 20,123
  • टीका लेने वाले 45-59 साल की उम्र के लोग- 2710
  • अग्रिम पंक्ति के कर्मचारी- 3252
  • स्वास्थ्य कर्मी- 2337
  • दूसरी डोज लेने वाले स्वास्थ्य व अग्रिम पंक्ति के कर्मचारी- 7316

Related Articles

Back to top button