कानपुर : 13 वर्षीय नाबालिग किशोरी के गैंगरेप की घटना के कुछ समय बाद हुई पिता की अज्ञात मौत
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के सजेती थाना क्षेत्र में एक 13 वर्षीय नाबालिग किशोरी के गैंगरेप की घटना के 24 घंटे के भीतर ही पीड़िता के पिता की अज्ञात वाहन से टक्कर के बाद मौत हो गई.
हादसे के बाद गुस्साए परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए कानपुर-सागर हाईवे को जाम कर दिया. परिजनों और ग्रामीणों का आरोप है कि आरोपियों द्वारा ही इस वारदात को अंजाम दिया गया है.
दरअसल, पीड़िता के पिता ने भी आरोपियों के भाई द्वारा पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देने की बात कही गई थी.
आपको बता दें कि सजेती थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली 13 साल की किशोरी के साथ गांव के दबंगों पर गैंग रेप करने का आरोप है. पीड़िता के परिजनों की शिकायत के मुताबिक गांव के गोलू यादव और दीपू यादव ने अगवा कर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया.
जिसकी शिकायत पीड़िता के परिजनों ने पुलिस से की तो पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. दीपू यादव के पिता पुलिस में दरोगा है जोकि कन्नौज में तैनात बताए जा रहे हैं.
दीपू के परिजनों ने पीड़िता के घरवालों को कार्रवाई नहीं करने के लिए धमकाया था. पुलिस से शिकायत करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी.
बुधवार सुबह घाटमपुर कस्बे में सीएससी के बाहर गैंगरेप पीड़िता के पिता को ट्रक ने रौंद दिया. आनन-फानन में पुलिस उसे लेकर हैलट अस्पताल पहुंची. जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मृतक के परिजनों ने साजिशन हत्या का करवाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पुलिस बेवजह गैंगरेप पीड़िता के पिता को इधर-उधर भटका रही थी. इसी दौरान उसे हादसे का शिकार बना दिया गया.
वहीं डीआईजी कानपुर ने कहा कि गैंगरेप के मामले में मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी की जा चुकी है. वारदात में शामिल दूसरे आरोपी और पीड़िता के परिजनों को धमकाने वाले की तलाश की जा रही है.
उन्होंने पीड़िता के पिता की मौत को दुखद बताया और मामले की जांच कराने की बात कही. पीड़िता के पिता ने आरोप लगाया था कि आरोपी के भाई ने घर आकर धमकी दी थी
कि अगर मामले की पुलिस से शिकायत की तो जान से मार देंगे। साथ ही फिर से वारदात की बात भी कही थी. फ़िलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों को समझने में जुटी है.