LIVE TVMain Slideखबर 50देश

21 मिशन प्रबन्धकों व 5 3 सामुदायिक आयोजकों को नोटिस -निदेशक सूडा

निदेशक, सूडा श्री उमेश प्रताप सिंह ने प्रधानमंत्री जी की महत्वाकांक्षी योजना स्ट्रीट वेण्डर आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजना के अन्तर्गत शहरी पथ विक्रेताओं को ऋण दिलवाने में डूडा

कानपुर नगर, गाजियाबाद तथा फतेहपुर जिले के परियोजना अधिकारियों पर विभागीय कार्यवाही की संस्तुति करते हुए उन्हें आरोप-पत्र दिया है। इसके अतिरिक्त डूडा, आजमगढ़ के परियोजना अधिकारी का वेतन भी रोकने की कार्यवाही की है।

निदेशक, सूडा ने बताया कि पीएम स्वनिधि योजना के अन्तर्गत दिनांक 01 मार्च, 2021 से 06 मार्च, 2021 के मध्य शहरी पथ विक्रेताओं को ऋण दिलाने हेतु विशेष मेलों का अयोजन किया गया था

जिसमें डूडा, बरेली, गाजियाबाद, कानपुर नगर, मऊ, मेरठ, फतेहपुर, जालौन तथा लखनऊ के मिशन प्रबन्धकों एवं सामुदायिक आयोजकों द्वारा इस योजना में रुचि न लेने के कारण 18 मिशन प्रबन्धकों एवं 36 सामुदायिक आयोजकों का फरवरी माह का वेतन रोका गया तथा 21 मिशन प्रबन्धकों व 53 सामुदायिक आयोजकों को नोटिस दिया गया है।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में भी लक्ष्य के सापेक्ष अपेक्षित प्रगति न होने के कारण जनपद डूडा, औरेया, अयोध्या, बलिया, बस्ती, भदोही, एटा, जौनपुर, कानपुर देहात, कौशाम्बी, महोबा, मऊ, रामपुर, संतकबीर नगर एवं सोनभद्र के सी0एल0टी0सी0 इंजीनियरों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

निदेशक, सूडा ने बताया कि सरकार की इस महत्वकांक्षी योजना के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की अनियमितता, उदासीनता व लापरवाही बर्दाशत नहीं की जायेगी। तथा जो भी इस योजना के अन्तर्गत कोई भी इंजीनियर/अन्य कर्मचारी कार्य में अक्षम पाये जाने पर उनकी सेवाएं समाप्त करने की कार्यवाही की जायेगी।

Related Articles

Back to top button