LIVE TVMain Slideदेशव्यापार

सैमसंग गैलेक्सी F 62 Amazon पर मिल रहा सस्ते दामो में

Samsung हाल ही में अपना दमदार बैटरी वाला स्मार्टफोन Galaxy F62 भारत में लॉन्च किया था. वहीं अब 7000mAh की बैटरी वाले फोन पर डिस्काउंट दिया जा रहा है. ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर इस फोन को सस्ते दाम में खरीदा जा सकता है.

फोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए Exynos 9825 प्रोसेसर दिया गया है. ये फोन ग्रीन, ग्रे और ब्लू तीन कलर ऑप्शन में अवेलेबल है. आइए जानते हैं फोन की कीमत, स्पेसिफिकेशंस और इस पर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में.

Samsung Galaxy F62 के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये है. वहीं 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट कीमत 25,999 रुपये तय की गई है.

Samsung Galaxy F62 स्मार्टफोन को अगर आप ICICI बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड के जरिए खरीदेंगे तो आपको 2500 रुपये की छूट दी जाएगी. इसके अलावा Flipkart Axis bank के क्रेडिट कार्ड पर पांच फीसदी का डिस्काउंट मिल रहा है.

इसके अलावा फोन पर 6000 रुपये का स्पेशल डिस्काउंट भी मिल रहा है. वहीं आप इस फोन को 4,334 रुपये हर महीने की EMI पर भी ले सकते हैं. यही नहीं सैमसंग के इस फोन पर 17,500 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है.

Samsung Galaxy F62 के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इस फोन में 6.7 इंच की सुपर OMLED डिस्प्ले दी गई है. फोन 6GB, 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है.

ये फोन एंड्राइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. परफॉर्मेंस के लिए इसमें 7 नैनोमीटर प्रोसेस टेक्नोलॉजी से लैस Exynos 9825 प्रोसेसर का यूज किया गया है.

फोटोग्राफी के लिए Samsung Galaxy F62 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. फोन में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी, 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और 2 मेगापिक्सल मैक्रो, 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिया गया है. सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट पैनल पर पंच-होल कट-आउट डिजाइन दिया गया है.

Samsung Galaxy F62 Full Specifications

जनरल
रिलीज डेट 15th February 2021
भारत में लॉन्च Yes
फॉर्म फैक्टर Touchscreen
बॉडी टाइप NA
डायमेंशन्स (एमएम) 163.90 x 76.30 x 9.50
वजन (ग्राम) 218.00
बैटरी कैपिसिटी (एमएएच) 7000
रिमूवेबल बैटरी NA
फास्ट चार्जिंग NA
वायरलेस चार्जिंग NA
कलर्स Laser Blue, Laser Green, Laser Grey
नेटवर्क
2जी बैंड NA
3जी बैंड NA
4जी/एलटीई बैंड 4G
डिस्पले
टाइप NA
साइज 6.70
रेसॉल्यूशन 1080×2400 pixels
प्रोटेक्शन NA
सिम स्लॉट
सिम टाइप Nano Sim
नंबर ऑफ सिम 2
स्टैंड-बाई NA
प्लेटफॉर्म
ओएस Android 11
प्रोसेसर octa-core
चिपसैट NA
जीपीयू NA
मैमोरी
रैम 6GB
इंटरनल स्टोरेज 128GB
कार्ड स्लॉट टाइप microSD
एक्सपेंडेबल स्टोरेज 1000
कैमरा
रियर कैमरा 64-megapixel + 12-megapixel + 5-megapixel + 5-megapixel
रियर ऑटोफोकस Yes
रियर फ्लैश Yes
फ्रंट कैमरा 32-megapixel
फ्रंट ऑटोफोकस NA
वीडियो क्वालिटी NA
साउंड
लाउडस्पीकर NA
3.5 एमएम जैक NA
नेटवर्क कनेक्टिविटी
डबल्यूलैन NA
ब्लूटूथ Yes, v 5.00
जीपीएस Yes
रेडियो NA
यूएसबी Yes
सेंसर्स
फिंगरप्रिंट सेंसर Yes
कंपास/मैग्नोमीटर Yes
प्रॉक्सीमिटी सेंसर Yes
एक्स्लोरेमीटर Yes
एंबिएंट लाइट सेंसर Yes
जाइरोस्कोप Yes

पावर के लिए इसमें 7000mAh की बड़ी और दमदार बैटरी दी गई है. वहीं कनेक्टिविटी के लिए फोन में ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए गए हैं. फोन का डायमेंशन 76.3 x 163.9 x 9.5 mm और वजन 218 ग्राम है. ये फोन डुएल सिम सपोर्ट के साथ लॉन्च किया गया है.

Related Articles

Back to top button