LIVE TVMain Slideदिल्ली एनसीआरदेश

देश की राजधानी दिल्ली में हल्की बारिश से बदला मौसम का मिजाज

देश की राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में सुबह से ही बारिश हो रही है. इसके साथ ही एनसीआर यानी कि नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम समेत कई इलाकों में हल्की बारिश हो रही है.

मौसम विभाग का अनुमान है कि पूरे दिन हल्की बारिश होती रहेगी. भारतीय मौसम विज्ञान भवन के अनुसार सुबह 5:30 बजे न्यूनतम तापमान 18.3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 20.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है.

वहीं ये भी साफ है कि आने वाले पूरे हफ्ते में बारिश की कोई संभावना नहीं है. अनुमान के अनुसार आज दिल्ली में बारिश हो रही है जिसके बाद न्यूनतम तापमान आने वाले दिनों में दो डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. हांलांकि अधिकतम तापमान में ज्यादा अंतर नही है.

पूरे हफ्ते सुबह के वक्त हल्की धुंध छाई रहेगी लेकिन आसमान साफ रहेगा. इंडिया गेट घूमने आए लोगों से दिल्ली के लुटियंस जोन पहुंची एबीपी न्यूज की टीम ने एक्सक्लूसिव बातचीत की.

साइक्लिस्ट आयुष कहते हैं कि मैं रोज अपने करीब 20 दोस्तों के साथ इंडिया गेट और आसपास साइकलिंग करता हूं लेकिन कुछ दिनों से सुबह के वक्त भी गर्मी बढ़ जाने के कारण हम लोग घर से नही निकाल रहे थे

लेकिन आज बारिश के बावजूद हम लोग साइकिल चला रहे हैं क्योंकि मौसम बहुत अच्छा हो गया है. नेहा कहती हैं कि मैं अपने कुत्ते को घुमाने के लिए सुबह 10 किलोमीटर तक वॉक करती हूं और आज मौसम अच्छा होने के कारण बहुत एनर्जेक्टिक महसूस कर रही हूं.

दिल्ली में सुबह से ही काले बादल छाए हुए हैं , हल्की बारिश रुक-रुक कर हो रही है. वहीं मौसम विभाग ने आज यानि 12 मार्च को बारिश का अनुमान जताया था.. बारिश के कारण न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा जो अभी फिलहाल 18 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया है.

13 मार्च – पारा दो डिग्री सेल्सियस गिर सकता है यानि न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस तक बना रहेगा वहीं अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस जाएगा जो आज 34 डिग्री सेल्सियस है. हल्की धुंध रहेगी लेकिन आसमान साफ रहेगा.

14 मार्च – न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहेगा यानि सुबह के वक्त मौसम ठंडा और गर्मी से राहत मिलेगी लेकिन अधिकतम तापमान रोज़ की तरह गर्म 34 डिग्री सेल्सियस रहेगा. हल्के बादल छाए रहेंगे और हल्की धुंध रहेगी.

15 मार्च -न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहेगा लेकिन दोपहर का वक्त बेहद गर्म दर्ज किया जा सकता है क्योंकि अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक जाने का अनुमान है. आसमान साफ रहेगा, सुबह के वक्त हल्की धुंध रहेगी.

16 मार्च -न्यूनतम तापमान और अधिकतम तापमान दोनो में बढ़ोतरी दर्ज की जायेगी. न्यूनतम तापमान 18 तक पहुंचने का अनुमान है. वहीं अधिकतम तापमान 35 – 36 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है. आसमान साफ रहेगा, सुबह के वक्त हल्की धुंध रहेगी.

17 मार्च -न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस से 18 डिग्री सेल्सियस पहुंचने का अनुमान है. वहीं अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस ही रहेगा. हल्के बादल रहेंगे साथ ही सुबह के वक्त धुंध छाई रहेगी.

Related Articles

Back to top button