LIVE TVMain Slideदेशव्यापार

पंजाब नेशनल बैंक ने अलर्ट किया जारी ग्राहकों फर्जी कॉल से सतर्क रहने की की अपील

भारतीय रिजर्व बैंक के आदेश के बाद देशभर के बैंक अपने ग्राहकों को किसी भी तरह के बैंकिंग फ्रॉड को लेकर आगाह कर रहे हैं. SBI के बाद अब पंजाब नेशनल बैंक ने अपने करोड़ों ग्राहकों को बैंकिंग धोखाधड़ी को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है.

बता दें कि बीते कुछ महीने में बैंकिंग फ्रॉड के काफी मामले देखने को मिल रहे हैं. ऐसे में बैंक द्वारा अलर्ट जारी कर दिया गया है. इससे पहले भारत सरकार ने भी एडवाइजरी जारी कर बड़े साइबर अटैक की आशंका जताते हुए आम लोगों और संस्थानों को चेताया था.

पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ट्विटर हैंडल पर कई तरह के अलर्ट्स का जिक्र किया है. साथ ही एक ट्वीट जारी कर कहा है कि धोखाधड़ी करने वाले इन दिनों हर जगह मौजूद हैं. सतर्क रहें और उनसे बचने के तरीके जानें. किसी भी पॉइंट ऑफ़ सेल पर अपने डेबिट कार्ड का उपयोग करते समय इन बातों का खास ख्याल रखें.

हमेशा ध्यान रखें आपका कार्ड केवल आपकी उपस्थिति में ही स्वाइप हो.
पिन या किसी भी गोपनीय जानकारी को किसी के साथ साझा न करें.
बिल प्राप्त होने के बाद हमेशा अपने डेबिट कार्ट की जांच करें.
खरीदारी के बाद बिल लेना कभी न भूलें.

https://twitter.com/pnbindia/status/1370592957884030976?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1370592957884030976%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.news18.com%2Fnews%2Fbusiness%2Fpnb-be-alert-issues-over-banking-fraud-his-customers-bpnbindia-punjab-national-bank-anking-tips-samp-3514363.html

कैसे बचें बैंक फ्रॉड से
1- OTP, PIN, CVV, UPI PIN शेयर न करें.
2- बैंक खाते से पैसे निकलें तो क्या करें
3- फोन में कभी भी बैंकिंग जानकारी सेव न करें
4- ATM कार्ड या डेबिट कार्ड की जानकारी शेयर न करें
5- बैंक कभी कोई जानकारी नहीं मांगता
6- ऑनलाइन पेमेंट में सावधानी बरतें
7- बिना जांच के सॉफ्टवेयर इंस्टॉल न करें
8- अनजान लिंक की जांच करें
9- स्पाईवेयर से बचकर रहें

Related Articles

Back to top button