मध्य प्रदेश में कोरोना के आये पिछले 24 घंटों में 603 नए मामले
मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस किस तेजी के साथ फैल रहा है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछले 24 घंटों में 603 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इन बढ़ते मामलों को लेकर प्रशासन कभी भी बड़ा फैसला ले सकता है. इधर कोरोना संक्रमण की वजह से विधानसभा का सत्र भी छोटा होने की संभावना है.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, प्रदेश में 10 जनवरी को 620 केस मिले थे. इसके बाद कोरोना की रफ्तार लगातार धीमी हो रही थी. लेकिन मार्च में मरीजों की संख्या अचानक बढ़ने लगी है. प्रदेश में सबसे ज्यादा केस इंदौर और भोपाल में मिल रहे हैं.
2021 में एक दिन में सबसे ज्यादा केस इंदौर और भोपाल में देखने को मिले. 11 मार्च को इंदौर में 219 और भोपाल में 138 केस मिले. 31 दिसंबर को इंदौर में 219 व भोपाल में 147 लोग पॉजिटिव आए थे. हालांकि 10 जनवरी को भोपाल में 169 केस मिले थे.
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 11 मार्च को 14,378 टेस्ट हुए, जिसमें से 603 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इस दौरान इंदौर और छिंदवाड़ा में कोरोना संक्रमण से एक-एक मरीज की मौत भी हुई.
कोरोना के आंकड़े देखें तो एक्टिव केस भी लगातार बढ़ रहे हैं. इनकी संख्या मात्र 17 दिन में दो गुना हो गई है. मध्य प्रदेश में 23 फरवरी को एक्टिव केस 2151 थे, जो 11 मार्च को बढ़ कर 4335 हो गए हैं. इंदौर में सबसे ज्यादा 2906 एक्टिव केस हैं. इसके बाद भोपाल में यह संख्या 1990 है.
इधर, कोरोना संक्रमण के चलते एमपी विधानसभा का बजट सत्र 26 मार्च से पहले ही खत्म हो सकता है. संक्रमण के मद्देनजर विधानसभा स्पीकर गिरीश गौतम ने परिस्थितियों की समीक्षा की थी. इस बीच कांग्रेस विधायक विजयलक्ष्मी साधो भी कोराना से संक्रमित हो गईं.
इसके चलते विधानसभा ने फैसला लिया है कि बजट सत्र के दौरान अब सभी दीर्घाओं में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. विधायकों को अब उनको अपने साथ एक व्यक्ति को ही विधानसभा में लाने की अनुमति होगी. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि सभी विधायक कोरोना का टेस्ट कराएं.