कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस की चुनाव रैली में व्हीलचेयर पर पहुंचीं ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल में होने वाले विधान सभा चुनाव से पहले सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नंदीग्राम दिवस के खास मौके पर आज गांधी मूर्ति से हजरा तक व्हीलचेयर पर रोड शो किया.
रोड शो से पहले ममता बनर्जी ने ट्वीट कर कहा था कि दर्द है फिर भी निकलूंगी, लोगों का दर्द मेरे लिए ज़्यादा महत्वपूर्ण है.
मता बनर्जी नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान घायल होने के कुछ दिन बाद कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस की चुनाव रैली में व्हीलचेयर पर पहुंचीं. इस दौरान ममता बनर्जी ने कहा हम साहस के साथ लड़ना जारी रखेंगे. मुझे अब भी बहुत दर्द है
लेकिन मुझे लगता है कि लोगों का दर्द मुझे भी बड़ा है इसके साथ ही उन्होंने कहा हमारी पूजनीय भूमि की रक्षा की लड़ाई में हमने काफी कुछ सहा है और हम आगे भी सहेंगे, लेकिन हम कायरता के आगे कभी सिर नहीं झुकाएंगे
वहीं दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम के बिरुलिया गांव में 10 मार्च को चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चोट के मामले में चुनाव आयोग ने अपना फैसला सुना दिया है.
चुनाव आयोग के मुताबिक ममता बनर्जी पर किसी तरह का कोई हमला नहीं हुआ था, वह प्रचार के दौरान हादसे का शिकार हो गईं थीं. ममता बनर्जी ने आरोप लगाया था कि प्रचार के दौरान पहले से बनाई गई साजिश के तहत उन पर हमला किया गया था.
ममता बनर्जी के आरोप को गंभीरता से लेते हुए चुनाव आयोग ने घटना के संबंध में राज्य के मुख्य सचिव, विशेष पुलिस पर्यवेक्षक और विशेष पर्यवेक्षक से रिपोर्ट मांगी थी.