दुनियाभर में कोरोना मरीज की संख्या में आई तेजी दूसरे नंबर पर पहुंचा ब्राजील
दुनियाभर में कोरोना का कहर जारी है. विश्वभर में इस घातक वायरस से 26.3 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. रविवार को विश्व में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 11,94, 87,107 से हो गई.
वहीं, 7.6 करोड़ से ज्यादा लोग इससे रिकवर हुए हैं. विश्व में कोरोना संक्रमण के मामलों में अमेरिका पहले, भारत दूसरे और ब्राजील तीसरे पर रहे हैं. ब्राजील 30 हजार नए मामलों आने के बाद शनिवार को दूसरे स्थान पर आ गया है और भारत तीसरे स्थान पर पहुंच गया.
न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, विश्वभर में चल रहे टीकाकरण अभियान में अब तक 345 मिलियन डोज दी जा चुकी हैं. टीकाकरण अभियान में उत्तरी अमेरिका और यूरोप के देश एशिया और अफ्रीका के अधिकांश देशों से आगे हैं. टॉप-10 संक्रमित देशो में ये देश शामिल हैं
देश कोरोना केस
अमेरिका – 2,93,99,832
ब्राजील – 1,14,39,558
भारत – 1,13,33,728
रूस – 43,31,396
यूके – 42,67,015
फ्रांस – 41,05,527
इटली – 32,01,838
स्पेन – 31,83,704
तुर्की – 28,66,012
जर्मनी – 25, 69,864
भारत में भी कोरोना मामलों का ग्राफ तेजी से चढ़ रहा है. हर दिन कोरोना मामलों की संख्या बढ़ रही है. ढाई महीने बाद भारत में एक दिन में 25 हजार से ज्यादा कोरोना केस आए हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 25,317 हजार नए कोरोना केस आए और 158 लोगों की जान चली गई है. हालांकि 16,637 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. इससे पहले 19 दिसंबर 2020 को 26,624 कोरोना केस दर्ज किए गए थे.