देश में कोरोना के 24 घंटे में आये 26 हजार 291 नए मरीज
देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार हर दिन बढ़ती जा रही है. बीते 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 26 हजार 291 नए मरीज मिले हैं. इस दौरान 17 हजार 455 संक्रमित ठीक हुए, जबकि 118 की मौत हुई.
देश के राज्यों की बात की जाए जो सबसे खराब हालात महाराष्ट्र का है, जहां रविवार को 16,620 नए मामले दर्ज किए गए; जो 30 सितंबर के बाद से एक दिन में सबसे ज्यादा है. इस बीच दिल्ली में कोरोना की नई लहर का डर सताने लगा है.
ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना से 1 करोड़ 13 लाख 85 हजार 339 लोग संक्रमित हो चुके हैं. कोरोना से अब तक 1 लाख 58 हजार 725 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 1 करोड़ 10 लाख 7 हजार 352 लोग इस वायरस को मात दे चुके हैं.
अब एक्टिव केस का कुल आंकड़ा 2 लाख के पार पहुंचकर 2 लाख 19 हजार 262 हो गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा जानकारी के मुताबिक, रविवार तक देश में 2 करोड़ 99 लाख 8 हजार 38 लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है.
पिछले एक हफ्ते में देश में दिसंबर-मध्य के बाद से सबसे ज्यादा नए मरीज पाए गए. एक हफ्ते पहले की तुलना में इस हफ्ते आंकड़ों में 33% की बढ़ोतरी देखी गई. वायरस के कारण मरने वालों की संख्या भी 6 हफ्तों में सबसे ज्यादा 28% से बढ़ी.
सबसे ज्यादा कोरोना वायरस पॉजिटिव केस के मामले में भारत इस हफ्ते दुनिया में तीसरे नंबर पर है. अमेरिका पर कोरोना का सबसे बड़ा हमला हुआ है और वहां सबसे ज्यादा मरीज हैं, जबकि दूसरे नंबर पर ब्राजील है.
अमेजॉन क्षेत्र में वायरस का नया वेरियंट मिलने के बाद से ब्राजील में पॉजिटिव मामले तेजी से सामने आ रहे हैं, जिसके चलते वह भारत से आगे निकल गया है.
देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 407 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसके बाद कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 6,43,696 हो गई. पॉजिटिविटी रेट 0.60% पर रही. दिल्ली में शुक्रवार को 431 केस मिले थे. यह 2 महीने में सबसे ज्यादा थे. गुरुवार 409 और शनिवार को 419 केस मिले थे.