LIVE TVMain Slideदेशप्रदेश

आज शाम को होगी मुख्यमंत्री निवास पर अशोक गहलोत कैबिनेट की बैठक

अशोक गहलोत कैबिनेट और मंत्री परिषद की बैठक आज शाम को मुख्यमंत्री निवास पर होगी. इसमें विधानसभा उपचुनाव और मंत्रियों के जनसुनवाई कार्यक्रम तेज के जाने को लेकर रणनीति पर मंथन होगा.

इसके साथ ही विधानसभा में रखे जाने वाले कुछ बिलों को लेकर भी चर्चा हो सकती है. कैबिनेट की बैठक शाम करीब सवा 7 बजे होगी. इसके बाद 8 बजे मंत्रिपरिषद की बैठक होगी. इसमें सभी मंत्रियों को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के लिए कहा गया है.

बताया जा रहा है कि प्रदेश में 4 सीटों पर होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीख दो-तीन दिन में कभी भी जारी हो सकती है. 4 दिन में बजट पास होने की प्रक्रिया भी पूरी हो जाएगी. ऐसे में अब मंत्रियों को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत संदेश देंगे कि ज्यादा से ज्यादा क्षेत्रों का दौरा कर लोगों की जनसुनवाई करें.

संभावना जताई जा रही है कि प्रदेश के 4 विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले उपचुनाव को लेकर भी इस बैठक में रणनीति बनायी जायेगी. इन चारों विधानसभा क्षेत्रों में मंत्रियों को विशेष टास्क दिए जाने के निर्देश भी मिल सकते हैं.

माना जा रहा है कि इन चारों विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों के नामों पर भी मंथन हो सकता है. उपचुनाव वाले क्षेत्रों में काम पर कैसे फोकस किया जाए इस पर भी रणनीति बनाई जायेगी.

हाल ही में कुछ विधायकों की ओर से मंत्रियों के कामकाज को लेकर नाराजगी जाहिर किए जाने के चलते बैठक को अहम माना जा रहा है. इसमें मुख्यमंत्री सभी मंत्रियों को पार्टी विधायकों की सुनवाई अच्छे से करने के लिए कह सकते हैं.

कैबिनेट की बैठक में नए और पुराने बिलों को मंजूरी मिलने की संभावना है. राज्य सरकार मौजूदा विधानसभा सत्र में इन बिलों को पास करवा सकती है.

पंचायतराज में संशोधन समेत अन्य बिलों को कैबिनेट से मंजूरी नहीं मिली थी. अब माना जा रहा है कि कैबिनेट इन बिलों को मंजूरी प्रदान कर सकती है.

Related Articles

Back to top button