मनोरंजनवीडियो

सपना चौधरी ने की धमाकेदार वापसी, नया गाना छम्मक छल्लो हुआ आउट, 9 लाख से ज्यादा मिले व्यूज

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के बुलंदियों के सितारे इन दिनों सातवें आसमान पर हैं। मां बनने के बाद डांसर ने और भी ज्यादा धमाकेदार वापसी की है। इसी का नतीजा है कि महज कुछ ही दिनों के अंदर सपना चौधरी के नए-नए डांस वीडियोज आउट हो रहे हैं। रिलीज के साथ ही ये वीडियो यूट्यूब पर भी धमाल मचाते देखे जा सकते हैं। इसी कड़ी में सपना का नया गाना छम्मक छल्लो भी आउट हो गया है।

सपना चौधरी का गाना छम्मक छल्लो (Chamak Challo) आउट होने के साथ ही यूट्यूब पर छा गया है। इस गाने को महज 24 घंटे में 9 लाख 69 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। साथ ही 19 हजार लोगों ने इसे लाइक कर सपना के लटकों झटकों पर अपना प्यार बरसाया है।

सपना चौधरी अपने लेटेस्ट रिलीज गाने में बेहतरीन डांस मूव्स करती देखी जा रही हैं। एल्बम के नाम के मुताबिक ही डांसर पूरी छम्मक छल्लो लग रही हैं। सपना चौधरी का ये लेटेस्ट कमरतोड़ डांस काफी पॉपुलर हो रहा है। साथ ही घरवालों के खिलाफ जाकर डीजे पर डांस करने वाला सपना का धाकड़ अंदाज भी फैंस को काफी पसंद आ रहा है।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary)

छम्मक छल्लो (Chamak Challo) म्यूजिक वीडियो को VATS RECORDS चैनल पर अपलोड किया गया है। इस गाने को मशहूर हरियाणवी सिंगर रेणुका पवार (Renuka Panwar) ने गाया है। लीरिक्स आमीन बरोडी (Aamin Barodi) ने लिखे हैं। गाने का दमदार म्यूजिक गुलशन (Gulshan Music) ने दिया है।

Related Articles

Back to top button