बिहार के किशनगंज जिले में एक घर में लगी आग से परिवार के पांच लोग झुलसे
बिहार के किशनगंज जिले के सलाम कॉलोनी क्षेत्र में एक घर में आग लग जाने से एक ही परिवार के पांच लोगों की झुलस कर मौत हो गई. इस घटना में एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई है.
पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि किशनगंज थाना क्षेत्र के सलाम कॉलोनी के रहने वाले नूर अहमद के घर में सोमवार सुबह आग लग गई. आसपास के लोगों का कहना है कि आग लगने के पहले रसोई गैस सिलेंडर के फटने की आवाज आई थी. इसके बाद घर से धुआं उठने लगा.
आसपास के लोगों की सूचना के बाद पहुंचे फायर बिग्रेड ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक झलुस कर पांच लोगों की मौत हो चुकी थी.
किशनगंज के थाना प्रभारी अश्विनी कुमार ने बताया कि मृतकों में नूर अहमद, उनकी दो पुत्री तोहफा (8) व बबली (6) और दो पुत्र रहमत (4) और शाहिद (2) शामिल हैं. उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है.
थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक नूर अहमद की पत्नी इस घटना में बुरी तरह झुलस गई है, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्थानीय लोगों के मुताबिक, मृतक नूर बिजली मिस्त्री का काम करता था और अपनी दूसरी पत्नी के साथ सलाम कॉलोनी स्थित एक किराये के मकान में रहता था.