LIVE TVMain Slideदेशव्यापार
मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजना के लिए 31.77 करोड़ रूपये की वित्तीय स्वीकृति
उ0प्र0 सरकार ने मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजना के लिए 3176.66 लाख रूपये (इक्तीस करोड़ छिहत्तर लाख छियासठ रूपये मात्र) की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।
इस संबंध में नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग द्वारा शासनादेश जारी कर अधिशासी अभियन्ता लघु सिंचाई सम्बन्धित प्रखण्ड को निर्देश दिये गये है।
शासनादेश के अनुसार लघु एवं सीमान्त कृषकों को कृषि उत्पादन सहायता (निःशुल्क बोरिंग) हेतु 2756.27 लाख रूपये की राशि जारी की गयी है।
पठारी क्षेत्रों की लघु सिंचाई निर्माण कार्य योजना (गहरी बोरिंग) के लिए 128.16 लाख रूपये की धनराशि तथा मध्यम गहरी बोरिंग हेतु 292.23 लाख रूपये की धनराशि अवमुक्त की गयी है।